कर्नाटक: विधायक के घर आयकर विभाग का छापा, 120 करोड़ रुपये के कालेधन का खुलासा

0

कालेधन रखने वालो के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की तरफ से अभी भी मुहीम जारी है। आयकर विभाग ने दावा किया है कि, कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक के यहां छापे की कार्रवाई में करीब 120 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। इसके अलावा विभाग ने विधायक के ठिकानों पर छापेमारी में 1.10 करोड़ रुपये नकद और 10 किलो सोना भी जब्त किया है।

विभाग के मुताबिक, यह अघोषित आय संपत्ति में बेहिसाब निवेश, वाणिज्यिक संपत्तियों, अस्पताल व मकानों के निर्माण और फर्जी असुरक्षित ऋणों की निकासी के जरिये अर्जित की गई है। छापेमारी में विधायक और उनके सहयोगियों के 560 एकड़ जमीन के 3500 से ज्यादा कागजात भी बरामद किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस विधायक और उसके सहयोगियों के कथित मालिकाना हक वाली 560 एकड़ जमीन से जुड़े 3,500 से ज्यादा दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। अधिकारी विभिन्न स्वतंत्र भूस्वामियों से मिले 70 करोड़ रुपये के भुगतान की भी जांच कर रहे हैं जिन पर किसी पूंजीगत लाभ का भुगतान नहीं किया गया।

Previous articleBJP नेता ने पूछा- ‘नोबेल विजेता अम‌र्त्य सेन ने देश को क्या दिया है?’
Next articleDelhi govt to put up project implementation reports online