पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी के मंच से खुद को ‘कोबरा’ कहने वाले मिथुन चक्रवर्ती को BJP ने नहीं बनाया प्रत्याशी, पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट

0

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। हालांकि, इस लिस्ट में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम शामिल नहीं है, जो बीते दिनों भाजपा में शामिल हुए थे।

मिथुन चक्रवर्ती

बताया जा रहा था कि इस विधानसभा चुनाव में मिथुन चक्रवर्ती को पश्चिम बंगाल के रासबिहारी सीट से उम्मीदवार बनाने की चर्चा थी। लेकिन मंगलवार को जारी हुई भाजपा की लिस्ट में इस सीट पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा को दावेदार बनाया है। सुब्रत साहा कश्मीर घाटी में लंबे वक्त काम कर चुके हैं और उन्हें एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के रूप में जाना जाता है।

बता दें कि, जब मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में 7 मार्च को मेगा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था, तब कहा जा रहा था कि भाजपा रासबिहारी सीट से मिथुन चक्रवर्ती को अपना उम्मीदवार बना सकती हैं।

अभिनेता चक्रवर्ती ने एक बंगाली फिल्म का डायलॉग बोला था, ‘मैं आपको यहां मारूंगा और आपकी लाश श्मशान भूमि में मिलेगी।’ उस दिन उन्होंने एक और चुनावी लाइन बोली थी, ‘मैं कम नुकसान पहुंचाने वाला पानी या रेत वाला सांप नहीं हूं, मैं कोबरा हूं। एक बार काटा तो आप तस्वीर में ही नजर आएंगे।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन भाजपा के लिए फिलहाल चुनाव प्रचार ही करेंगे, लेकिन उन्हें चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा। बता दें कि, चक्रवर्ती 30 मार्च को सुवेंदु अधिकारी के लिए नंदीग्राम में प्रचार करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी उस रोड शो में मौजूद रहने की संभावना है।

294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए 8 चरणों में मतदान होंगे। बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक वोट डाले जाएंगे। राज्य में पहले चरण के लिए 27 मार्च को 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण की 30 सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। पांचवें चरण की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को वोटिंग होगी। बंगाल में आठवें और अंतिम फेज का चुनाव 29 अप्रैल को होगा, जहां 35 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

Previous articleManipur Board Class 12 Date Sheet 2021 Released: मणिपुर बोर्ड ने कक्षा 12वीं की डेटशीट की जारी, 5 मई से शुरू होंगे पेपर; छात्र cohsem.nic.in पर जाकर देखें परीक्षा का टाइम-टेबल
Next articleBJP-backed candidate’s defeat in crucial civic body seat on Goa CM Pramod Sawant’s home turf should worry saffron party in election year