अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत मुंबई के बांद्रा में एक रेस्टोरेंट में लंच करने पहुंचे थे, जिसके लेकर यह सुर्खियों में आ गए है। लेकिन अब खबर है कि मीरा राजपूत को अपनी एक गलती के कारण मुंबई ट्रैफिक पुलिस को जुर्माना भरना पड़ गया।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्टोरेंट से बारह निकलने पर उनकी कार के पास ट्रैफिक पुलिस को देखा गया। ट्रैफिक पुलिस उनकी ओर पहुंची और कहा कि उनकी गाड़ी ‘नो पार्किंग ज़ोन’ में है। नियम के मुताबिक, इस केस में दोषी को 2,000 रुपए का हर्जाना भरना पड़ता है और मीरा ने अपना वक्त बिल्कुल भी बर्बाद न करते हुए फौरन फाइन भर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ज्यादातर ऐसे मामलों में स्टार्स या स्टार्स की पत्नी फाइन छोड़ने की गुजारिश करती हैं, लेकिन मीरा काफी विनम्र रहीं और बिना किसी विवाद के बेहद विनम्रता से जुर्माना भर दिया। बता दें कि, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 2 साल पहले जनवरी 2015 में हुई थी। हाल ही में शाहिद और मीरा पहली बार टीवी शो ‘कॉफी विद् करण’ में एक साथ नज़र आए थे।