देश की राजधानी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में दुष्कर्म की एक घिनौनी वारदात सामने आई है। आरोप है कि एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ही चचेरे भाई ने कथित रूप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला ने के. एम. पुर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि वह करीब 2 महीने पहले जब उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक गांव से दिल्ली वापस आई तो उसकी 15 वर्षीय बेटी ने उसे बताया कि एक दोपहर जब वह घर पर अकेली थी तो उसके चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने घटना के बारे में खुलासा न करने की धमकी भी दी थी।
दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। #Delhi pic.twitter.com/g5KRgnkdtu
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 16, 2021
पुलिस ने कहा कि पीड़िता के बयान के अनुसार, गुरुवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376, 506 और पोक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की धारा 4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।