गौ तस्करी के शक में वीएचपी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस बार बीजेपी कार्यकर्ता की ली जान

0

अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीएचपी के कार्यकर्ताओं से गौ रक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार का हमला ना करने की अपील की थी।लेकिन अब खबर है आई है कि उन्ही की पार्टी के कार्यकर्ता को विश्व हिंदू परिषद  और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गो तस्करी के शक में प्रवीण पुजारी नाम के शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक,यह घटना कर्नाटक के उडप्पी की है।हत्या के आरोप में करीब 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना तब हुई, जब प्रवीण एक गाड़ी में गायों को कहीं भेज रहा था। खबर पाकर 20 लोग वहां पहुंच कर प्रवीण और अक्षय की पिटाई करने लगे जहां मौके पर ही प्रवीण की मौत हो गई वहीॆ अक्षय अस्पताल में भर्ती है।

 

Previous articleसिस्टम से लड़ने वालों को बलिदान के लिए तैयार रहना पड़ता है, कुर्बानी देनी पड़ती है, तैयार हूँ: स्वाति मालीवाल
Next articleTension in Baghpat as 150 kg meat seized, 2 arrested