एंटीगुआ एंड बारबुडा से लापता हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी; पुलिस ने शुरू की तलाशी

0

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी कथित तौर पर एंटीगुआ एंड बारबुडा से लापता हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही वहां की स्थानिय पुलिस रविवार से ही चोकसी की तलाश के लिए एक तलाशी अभियान की शुरुआत की है। मंगलवार को एंटीगुआ की स्थानीय रिपोर्ट्स में भी चौकसी के लापता होने की पुष्टि हुई।

मेहुल चोकसी
फाइल फोटो

एंटीगुआ न्यूजरूम वेबसाइट के मुताबिक, 62 वर्षीय मेहुल चोकसी के बारे में गुमशुदगी की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार 23 मई को जॉनसन प्वाइंट थाने में चोकसी के लापता होने की सूचना मिली थी। भगोड़ा हीरा कारोबारी को आखिरी बार 23 मई की शाम लगभग 5:15 बजे देखा गया था, जब वह एक मोटरकार में घर से निकला था।

चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि हीरा कारोबारी के गायब होने से उनका परिवार परेशान है और मुझे इस पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल एंटीगुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन परिवार चोकसी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

ख़बरों के मुताबिक, चोकसी आईलैंड के दक्षिणी हिस्से में एक मशहूर रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए देर शाम अपने घर से निकला था और उसके बाद उसे नहीं देखा गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार कल रात उनकी गाड़ी को जॉली हार्बर में तलाशा गया लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि, चौकसी पर 4 जनवरी, 2018 को एंटीगुआ भागने से पहले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,578 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने समेत 7,080 करोड़ रुपये के करीब का गबन करने का आरोप है। पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी करने के बाद चोकसी कथित तौर पर देश छोड़कर भाग गया था। पीएनबी धोखाधड़ी मामले में चोकसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चौकसी ने साल 2017 में निवेश कार्यक्रम के जरिए एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ली थी जिसके कुछ महीने बाद घोटाला सामने आया था। मेहुल चोकसी के भतीजे नीरव मोदी पर भी सरकारी बैंक पीएनबी से गबन का आरोप है। नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में है और कई बार उसकी जमानत अर्जी रद्द हो चुकी है। वह खुद को भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।

Previous articleMehul Choksi goes missing in Antigua and Barbuda; police launch manhunt
Next article“चुप, एकदम चुप, आप चुप बैठिए”: ‘आज तक’ पर लाइव टीवी डिबेट के दौरान रामदेव पर भड़के IMA महासचिव डॉ जयेश लेले; एंकर अंजना ओम कश्यप ने पतंजलि के संस्थापक से कोरोनिल उत्पाद को टीवी फ्रेम से हटाने को कहा