भारतीय संस्कृति, संस्कार और राष्ट्रप्रेम और भाषा की सर्वाधिक दुहाई देने वाले बीजेपी नेता सार्वजनिक जीवन में इन सभी पहलूओं से कितने वाकिफ है इसका एक ताजा उदाहरण बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के हिन्दी ज्ञान से हुआ। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से आयोजित ‘स्वस्थ सारथी अभियान ईंधन संरक्षण’ कार्यशाला के उद्घाटन में पहुंची मीनाक्षी लेखी को एक बोर्ड पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत लिखने के लिए कहा गया। मीनाक्षी ने बोर्ड पर लिखा तो लेकिन उसमें वर्तनी की कई गलतियां कर दीं।
जब वहां बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने संदेश लिखा तब उन्होंने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत ना लिखकर बोर्ड पर ‘सवच्छ भारत, सवस्थ भारत’ लिख दिया। शर्मसार कर देने वाले इस पल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लेकिन जब बीजेपी सांसद को अपनी इस गलती का ज्ञान हुआ तो उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए फौरन एक और भूल सुधार का ट्वीट कर सफाई दी, जिसमें उन्होंने अपनी अपनी हिंदी सुधारने की बात कही।
उन्होंने लिखा- ‘आपका नज़रिया है, हिंदी ८ क्लास के बाद नहीं पढ़ी फिर भी कोशिश करती रहती हूं सीखने की ओटों करेक्ट का समय है शुक्रिया आगे से ये ग़लती नहीं होगी।’
लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये रही कि बीजेपी सांसद ने जो ट्वीट किया उसमें भी हिंदी की कई गलतियां दोबारा कर दी।हालांकि बाद में मीनाक्षी ने ट्विटर पेज से यह ट्वीट भी हटा लिया।
गौरतलब है कि सांसद मीनाक्षी लेखी दिल्ली के हिंदू कॉलेज से बॉटनी से बीएससी, दिल्ली विश्वविद्यालय से एल.एल.बी, सुप्रीमकोर्ट में वकील, भारतीय संसद की सदस्य साथ ही बीजेपी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं।
ये वो लोग है जो भारत को आगे ले जाएंगे, जो हिन्दू संस्कृति पर जोर देते है, खुद की हिंदी की हिंदी हुई पड़ी है मीनाक्षी लेखी, भाजपा सांसद जी pic.twitter.com/9JZcHV9rxa
— Mandeep Singh Gulia (@mandeeptweets) June 29, 2017
कुएँ मेभाँग का एक और उदाहरण-ये है मीनाक्षी लेखी,सांसद भाजपा और वकील सुप्रीमकोर्ट!ये भाजपाई है इनके लिए हिंदी और हिन्दू राजनैतिक मैटेरियल है pic.twitter.com/87seb4vn7x
— Mayank P. Singh?? (@mayanksingh0834) June 29, 2017
हिंदी में 'स्वच्छ' नहीं लिख पाईं BJP सांसद मीनाक्षी लेखी,
कोई इनकी भी डिग्री की जाँच कराओ भाई??? pic.twitter.com/dObkF38y7D— ravi chandra (@ravicha19687841) June 29, 2017
बीजेपी नेतानी मीनाक्षी लेखी को हिंदी लिखने तक की तो तमीज नही और चली है "हिंदू राष्ट्र" बनाने।
ऊपर ही देख लेती साफ_साफ शब्दों में लिखा है… pic.twitter.com/fv63BhOvQV— Sanjay Morya (@_SMORYA) June 28, 2017
#मिनाक्षी_लेखी क्या करते हो आप भी. हमारे #मोदीजी दुनिया में हिंदी का डंका बजा रहे है. और आप लिखने में गलती कर रही है.
— VIKRAM SINGH RAJPUT (@imVsingh007) June 29, 2017