पत्रकार जे डे हत्याकांड मामले में छोटा राजन को उम्रकैद की सजा, मकोका कोर्ट ने सुनाया फैसला

0

वरिष्ठ पत्रकार जेडे हत्याकांड में मुंबई की विशेश मकोका अदालत ने बुधवार(2 मई) को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि, इससे पहले कोर्ट से आज सुबह ही इसे दोषी करार दिया था। बता दें कि, इसके साथ ही अदालत ने इसी मामले में आरोपी पत्रकार जिग्ना वोरा और पॉल्सन जोसेफ को बरी कर दिया है।

file photo

बता दें कि, जून 2011 को मुंबई के पवई में पत्रकार ज्योतिर्मय डे का मर्डर हुआ था जिसमें छोटा राजन मुख्य आरोपी है।इस मामले की शुरुआती जांच पहले मुंबई पुलिस ने की थी, फिर इसे सीबीआई को सौंप दिया गया। मामले की छानबीन के बाद सीबीआई ने मकोका कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। मकोका स्पेशल कोर्ट के जज समीर एस अडकर ने इस केस पर बुधवार को अपना फैसला सुनाया।

गौरतलब है कि, जून 2011 को मुंबई के पवई इलाके में वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे का मर्डर हुआ था। हत्या के वक्त जेडे अपनी मोटरसाईकिल पर सवार थे। करीब साढ़े सात साल से चली लंबी जांच और सुनवाई के बाद पत्रकार जे डे के परिवार और उनके चाहने वालों को उम्मीद थी कि अदालत से जे डे को इंसाफ मिलेगा और सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सज़ा मिलेगी। जेडे की हत्या का मुख्य आरोपी डॉन छोटा राजन है।

Previous articleVIDEO: जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए डॉ. कफील खान ने सुनाई आपबीती, जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे भावुक
Next articleराफेल, जस्टिस लोया और अमित शाह के बेटे पर बहस की मांग कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता को न्यूज 18 के एंकर ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल