सिमी एनकाउंटर मामला: मायावती ने मध्य प्रदेश सरकार पर आरएसएस एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया

0

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय कारागार से भागे सिमी के आठ कार्यकर्ताओं की पुलिस मुठभेड़ के मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।

बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश में खासकर भाजपा शासित राज्यों में पुलिस को राजनितिक स्वार्थ और आरएसएस के ऐजेंडे को इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मारे गए सिमी के 8 कार्यकर्ताओं के मारे जाने की न्यायिक जांच की मांग की।

उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा, कि जब कैदी निहत्थे थे तो उन्हे दोबारा गिरफ्तार किया जा सकता था लेकिन ऐसा करने का प्रयास नहीं किया गया, इस तरह ये मामला संदिग्ध लगता है।

मायावती ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस के एजेंडे पर पुलिस का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि खुनी व्यापमं घोटाला इसका ज्वलंत उदहारण है

गौरतलब है कि सोमवार को भोपाल सेंट्रल जेल से आठ विचाराधीन कैदीयो ने आतंकवादी” घोषित करते हुए मुठभेड़ में मार गिराया था जबकि अभी देश की किसी अदालत ने उन पर कोई आरोप तय नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि कई घटनाएं हैं, जिनसे यह साफ प्रतीत होता है कि मध्य प्रदेश सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संकीर्ण व सांप्रदायिक एजेंडे को प्रदेश में सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस महकमे का लगातार गलत इस्तेमाल कर रही है।

 

Previous articleRajnath Singh to address rally at Kairana on 7 November
Next articleMohammed Rafi’s son demands public apology from Karan Johar for insulting his father in ADHM