BSP प्रमुख मायावती ने समर्थकों से की अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस को वोट देने की अपील

0

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार (6 मई) को रायबरेली और अमेठी में होने वाले मतदान में गठबंधन के कार्यकतार्ओं से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की है।

फाइल फोटो: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार (5 मई) को जारी एक बयान में कहा, “बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक जैसी हैं। हमने कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं किया है, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए रायबरेली और अमेठी सीट पर हमारी पार्टी का वोट कांग्रेस को मिलेगा।”

मायावती ने कहा, “चार चरणों के चुनाव में जनता ने गठबंधन का समर्थन किया है जिससे बीजेपी परेशान है। यह गठबंधन सिर्फ केंद्र में नया प्रधानमंत्री व नई सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यूपी में भी बीजेपी की सरकार को हटाएगा।” उन्होंने कहा कि 23 मई को देश को निरंकुश व अहंकारी शासन से मुक्ति मिल जाएगी।

मायावती ने चुनाव बाद बीजेपी के साथ जाने के कयासों को निराधार बताते हुए कहा, “सपा-बसपा गठबंधन सिर्फ वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी है। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इसके सामने लाचार नजर आ रहा है इसलिए वह दोनों पार्टियों को लेकर भ्रम फैला रहा है। बसपा प्रमुख ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में जनता ने गठबंधन का समर्थन किया है जिससे कि बीजेपी परेशान है।”

बता दें कि, पांचवें चरण का मतदान सोमवार (6 मई) को होना है। सपा-बसपा गठबन्धन ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। यहां से संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleलोकसभा चुनाव: कौन जीतेगा दिल्ली की जंग? BJP, AAP या कांग्रेस? ‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा कराए गए सर्वे के सामने आए नतीजे
Next articleTerror-accused Sadhvi Pragya Thakur gets notice for defying campaign ban by Election Commission