मराठी फिल्म सैराट की एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। रिंकू ने सोलापुर के अकलूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की, पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
file photo
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोलापुर पुलिस ने बताया कि ये घटना आकलूज में हुई है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 354(d) के तहत केस दर्ज किया है। जांच में पता चला कि, पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसका नाम दत्तात्रेय गरत है और वह ठाणे जिला का रहने वाला है।
https://youtu.be/04W5igd8ku0
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। इस केस की सुनावाई गुरुवार को होनी है। रिंकू ने सैराट फिल्म में लीड रोल किया था। रिंकू अभी केवल 16 साल की हैं और वह इस साल दसवीं की परीक्षा दे रही है। उन्हें इस रोल के लिए फिल्म के डायरेक्टर नागराज मुंजले ने सिलेक्ट किया था। फिल्म ‘सैराट’ में बेहतरीन अभिनय के लिए रिंकू को 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के स्पेशल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।