देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। इस गोलीबारी में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में दो हमलावर भी शामिल हैं, जो वकीलों के वेश में अदालत परिसर में दाखिल हुए थे। इस हमले में तीन-चार लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, डीसीपी रोहिणी ने बताया कि, पुलिस द्वारा सुनवाई के लिए दिल्ली के रोहिणी कोर्ट लाए जाने पर हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र मान ‘गोगी’ पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारे गए।हमलावरों द्वारा मारी गई गोली में गैंगस्टर जितेंद्र मान ‘गोगी’ की मौत हो गई।
ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि- रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी में तीन अपराधी मारे गए। जब बदमाशों ने जीतेंद्र पर हमला किया तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोगी को स्पेशल सेल आज पेशी के लिए ले गई थी।
Video of LIVE firing inside Delhi court. At least four people are reported to have been killed. Video: Journalist Rahul Chauhan https://t.co/gfxT2jP9Zq pic.twitter.com/fhPafq1Z5w
— Janta Ka Reporter (@JantaKaReporter) September 24, 2021
कुख्यात गैंगस्टर गोगोई को करीब दो साल पहले हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया था। ख़बरों के मुताबिक, टिल्लू और गोगी गैंग के बीच कई सालों से गैंगवार चल रहा।
बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था रहती है और सबकी गेट पर ही चेकिंग होती है। हमलावरों ने वकील की ड्रेस पहनी हुई थी तो माना जा रहा है कि इस वजह से वो लोग आसानी से सुरक्षा चेकिंग से बच निकले।