भारतीय जनता पार्टी के सांसद और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक महिला टीचर द्वारा गाने की फरमाइश किए जाने पर जबरदस्त गुस्सा दिखाया था। इस मामले को सबसे पहले जनता का रिपोर्टर ने प्रकाशित किया था।
फाइल फोटोलेकिन आज ये विवाद गर्माने के बाद सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी की कड़ी निंदा होने लगी। बता दें कि, मनोज तिवारी का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
गाने की फरमाइश करने वाली महिला टीचर पर भड़के बीजेपी सांसद मनोज …
देखें वीडियोः गाने की फरमाइश करने वाली महिला टीचर पर भड़के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, माफी मांगने पर शांत हुआ गुस्सा
Posted by जनता का रिपोर्टर on Saturday, 18 March 2017
वहीं कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि उन्हें शिक्षिका से माफ़ी मांगनी चाहिए। आपको बता दे कि तिवारी उस महिला टीचर को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए थे व स्कूल प्रशासन से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कहने लगे थे। इसके बाद उस टीचर ने जब बीजेपी सांसद से माफी मांगी तब उनका गुस्सा शांत हुआ।
https://twitter.com/HinduDefense/status/842970856687001600?ref_src=twsrc%5Etfw
मनोज तिवारी जी हमने आपको ''बिगबॉस'' में एक-एक अंडे के लिए लड़ते देखा था ! अतः याद रखे और महिलाओ का सम्मान करना सीखे !
— Aakash Bana (@Aakash_Bana) March 18, 2017
@ManojTiwari जी शायद ये भूल गए कि वोट मांगते वक्त आप गाना गा रहे थे तब सांसद की गरिमा नही थी।
ये आपका धमड़ है या @additude— Suresh Kumar (@sureshkr1994) March 18, 2017
तिवारी जी घमण्ड ने लंकापति रावण को मिटटी में मिला दिया.. शिक्षक का अपमान तुम्हे भी समाप्त कर देगा.. वक्त रहते माफ़ी मांग लो
— Dr Deepak Nandvanshi (@nandvanshi) March 18, 2017
बेटा @ManojTiwariMP यह चौपाई याद कर लो तुम्हारे काम आएगी……
"नर की और नल नीर की गति एके करी जोय । जेतो नीचो हे चले तेतो उँचो होय।।"— Desi Munda (@DesiMunda009) March 18, 2017
अपना अहंकार कम कर लो….महिला से बात करने की तमीज सीखो….मोदी जी के समर्थक हैं न कि तुम जैसे घमंडी के!
— Ranvijay singh (@rs4813) March 17, 2017
शायद आपने परसों का मोदीजी का भाषण ढंग से सुना नही था । जीत के बाद विनम्र होना है । पार्टी को इज़्ज़त मिटटी में मत मिलाइये
— Dewaker Pandey (@dewakerpandey) March 17, 2017
but your behavior with the lady teacher is really shameful..being a Bihari I felt really bad for the lady
— JAY KANT MISHRA (@JAZZEDUPJAY) March 18, 2017
but your behavior with the lady teacher is really shameful..being a Bihari I felt really bad for the lady
— JAY KANT MISHRA (@JAZZEDUPJAY) March 18, 2017