VIDEO: महिला टीचर का अपमान करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए मनोज तिवारी

0

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक महिला टीचर द्वारा गाने की फरमाइश किए जाने पर जबरदस्त गुस्सा दिखाया था। इस मामले को सबसे पहले जनता का रिपोर्टर ने प्रकाशित किया था।

फाइल फोटो

लेकिन आज ये विवाद गर्माने के बाद सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी की कड़ी निंदा होने लगी। बता दें कि, मनोज तिवारी का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।

गाने की फरमाइश करने वाली महिला टीचर पर भड़के बीजेपी सांसद मनोज …

देखें वीडियोः गाने की फरमाइश करने वाली महिला टीचर पर भड़के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, माफी मांगने पर शांत हुआ गुस्सा

Posted by जनता का रिपोर्टर on Saturday, 18 March 2017

वहीं कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि उन्हें शिक्षिका से माफ़ी मांगनी चाहिए। आपको बता दे कि तिवारी उस महिला टीचर को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए थे व स्कूल प्रशासन से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कहने लगे थे। इसके बाद उस टीचर ने जब बीजेपी सांसद से माफी मांगी तब उनका गुस्सा शांत हुआ।

https://twitter.com/HinduDefense/status/842970856687001600?ref_src=twsrc%5Etfw

Previous articleटीचर का अपमान करने पर ‘आप’ ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ खोला मोर्चा, महिला आयोग से की कार्रवाई की मांग
Next articleBSF jawans in row over death of 3 tribals in Tripura