कांग्रेस का आरोप, अस्पताल से ‘लोगों को धमका’ रहे हैं सीएम मनोहर पर्रिकर

0

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत खराब होने के चलते राज्य में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। लंबे समय से बीमार चल रहे सीएम पर्रिकर इन दिनों दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए भर्ती हैं। इस बीच, कांग्रेस ने शुक्रवार(21 सितंबर) को आरोप लगाया कि गोवा के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अस्पताल के अपने कमरे से ‘लोगों को धमका रहे हैं।’

फाइल फोटो

गोवा में कांग्रेस के पर्यवेक्षक ए. चेल्लाकुमार ने कहा, ‘वह अस्पताल में हो सकते हैं, हां। मैं आपकी अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, लेकिन मुझे संदेश मिल रहा है कि आप अस्पताल से लोगों को फोन कर रहे हैं, उन्हें धमका रहे हैं।’

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक चेल्लाकुमार ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के कथित रूप से 1.44 लाख करोड़ रुपये के खनन घोटाले में संलिप्तता को देखते हुए, उन्हें लोगों को यह आश्वासन देना चाहिए कि अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो वह अपनी सपंत्तियों को जब्त करा देंगे। खनन घोटाले की जांच गोवा लोकायुक्त के जिम्मे है।

चेल्लाकुमार ने कहा, ‘मैं अब भी भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मनोहर पर्रिकर जल्द स्वस्थ हो जाए, भगवान उन्हें लंबी उम्र दें। लेकिन उन्हें याद दिलाना मेरा कर्तव्य है, आपने कई पूर्व मंत्रियों के खिलाफ कई कार्रवाई की। सभी भ्रष्टाचार के आरोपों में, आप शिकायत दर्ज कराते हो। इससे भी ज्यादा आपने उनकी कुछ संपत्तियां भी जब्त कराई हैं, अब आपकी बारी है।’

Previous articleAnushka Sharma left embarrassed by Amitabh Bachchan on KBC, here’s why!
Next articleCase registered for morphed photo of PM Modi wearing skull cap