“वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती”: पंजाब कांग्रेस में आंतरिक घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू पर मनीष तिवारी का हमला, शेयर किया वीडियो

0

पंजाब कांग्रेस में आंतरिक घमासान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है। सिद्धू के ‘ईंट से ईंट बजा देने वाले बयान’ का वीडियो पोस्ट करते हुए तिवारी ने उनपर तंज कसा है। मनीष तिवारी का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया है, जब पंजाब के मुद्दे पर प्रभारी हरीश रावत ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की।

मनीष तिवारी

मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में सिद्धू के भाषण का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती”।

तिवारी ने जिस बयान का वीडियो पोस्ट किया है उसमें सिद्धू ने आलाकमान से हुई अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कई बातें कही थीं। सिद्धू ने भाषण में कहा था, ‘मैंने (पार्टी) आलाकमान से सिर्फ एक ही बात कही है। अगर मैं लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करता हूं और पंजाब मॉडल को लागू करता हूं, तो मैं अगले 20 वर्षों तक कांग्रेस को राजनीति में हारने नहीं दूंगा। लेकिन अगर आप मुझे निर्णय लेने नहीं देते हैं, तो ‘मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा’…. क्योंकि दर्शनी घोड़ा होने का कोई फायदा नहीं है।’

मनीष तिवारी का पंजाब के सियासी संकट में बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि लंबे वक्त से वह यहां की महत्वपूर्ण आनंदपुर साहिब सीट से सांसद हैं। तिवारी का बयान ऐसे वक्त में आया है, जबकि दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत मुलाकात करने पहुंचे हैं।

Previous article“BJP सरकार के दबाव के कारण पुलिस ही पुलिस के खिलाफ काम करने पर मजबूर है”: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश यादव, पूर्व IAS अधिकारी ने कहा- “जनता सब देख रही है, 2022 के चुनाव में जवाब देगी”
Next article“कानून से ऊपर कोई नहीं, मामले को हल्के में लिया जा रहा है”: अदालत ने घरेलू हिंसा मामले में यो यो हनी सिंह के पेश नहीं होने पर लगाई फटकार