राजधानी में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मेट्रो मैन के नाम से मशहूर श्रीधरण को एक पत्र लिखा है। बता दें कि श्रीधरण ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था और दिल्ली सरकार के प्रस्ताव- महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा को नुकसानदायक बताया था।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “मैंने श्रीधरण साहब को पत्र लिखा है और बताया है कि दिल्ली मेट्रो घाटे में चल रही है। दिल्ली मेट्रो की क्षमता हर दिन 40 लाख यात्रियों को यात्रा कराने की है, मगर फिलहाल रोज 25 लाख यात्री सफर कर रहे हैं।”
सिसोदिया ने आगे कहा कि, “महिलाओं के लिए फ्री मेट्रो सेवा का हमारा प्रस्ताव दिल्ली मेट्रो के लिए फायदेमंद होगा। इससे मेट्रो के यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और किराए में कमी आएगी। अगर दिल्ली सरकार महिला यात्रियों का किराया चुकाती है, तो दिल्ली मेट्रो को इससे खुश होना चाहिए।”
Delhi Deputy CM, Manish Sisodia: Our proposal of 'free travel for women on Metro' will be beneficial for Delhi Metro, its ridership will increase and fares will come down. If Delhi govt pays fare of women commuters, Delhi Metro should be happy with it. https://t.co/nKJJJ0lZeJ
— ANI (@ANI) June 15, 2019
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ देने से मेट्रो रेल की कार्यक्षमता प्रभावित होने और मेट्रो को नुकसान होने की दिल्ली मेट्रो मैन के नाम से मशहूर मेट्रो के पूर्व प्रबंध निदेशक ई. श्रीधरन की आशंका को निराधार बताते हुये कहा था कि इस सुविधा पर होने वाले खर्च का वहन दिल्ली सरकार करेगी।
उल्लेखनीय है कि श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मेट्रो में महिलाओं को मुफ़्त यात्रा सुविधा देने की दिल्ली सरकार की पहल को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के लिए नुक़सानदायक बताते हुए इसकी जगह सब्सिडी की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जमा करने का सुझाव दिया है।
दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि इस बारे में श्रीधरन और दिल्ली सरकार के दृष्टकोंण में अंतर है। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीधरन का विचार है कि दिल्ली मेट्रो में महिलायें मुफ्त में सफर करेंगी तो इससे डीएमआरसी को नुकसान होगा और उसकी कार्यक्षमता घटेगी। मैं श्रीधरन जी को यह बताना चाहता हूं कि दिल्ली मेट्रो को इसमें एक रुपये का भी नुकसान नहीं होगा।’’
भारद्वाज ने कहा कि मेट्रो में महिलाओं के किराये का दिल्ली सरकार मेट्रो प्रबंधन को भुगतान करेगी। इसलिये मेट्रो की कार्यक्षमता और यात्रा की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने महिला यात्रियों के किराये की एकमुश्त राशि सीधे बैंक खाते में सरकार द्वारा जमा कराने के श्रीधरन के सुझाव में व्यवहारिक खामियां बताते हुये कहा कि इसका आंकलन करना व्यवहारिक नहीं है कि एक महिला औसतन महीने में कितनी यात्रा करती है। (इंपुट: भाषा के साथ)