दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नोटबंदी की वजह से देशभर में फैले अराजकता के माहौल और जनसमान्य को हो रही पीड़ा व मौतों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी के इस फैसले की आलोचना कर रहे है।
इससे पहले उन्होंने रिश्वतकांड के खुलासे में पीएम मोदी के नाम का होना बताया था। अब इसी कड़ी में अपने अभियान नोटबंदी को लेकर संसद का घेराव करने के कारण सुर्खियों में हैं।
नोटबंदी को लेकर सिसोदिया विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को संसद की तरफ बढ़ने से भी रोक दिया। बता दें कि आम आदमी पार्टी संसद तक मार्च कर रही है।
जबकि इससे पहले ही यह खबर मिली थी कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारी देने की तैयारी कर रखी थी। मार्च शुरू करने से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था मुझे अपनी आवाज संसद के अंदर बैठे लोगों तक पहुंचानी है, इसलिए संसद का घेराव किया जा रहा है। हमें पता है कि हमारी आवाज दबाने की कोशिश की जाएगी लेकिन हम पूरा प्रयास करेंगे।