लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे गुरुवार(23 मई) को घोषित किए गए। वोटों की गिनती के दौरान लगभग सभी टीवी चैनलों पर लाइव बहस भी देखने को मिली। गुरुवार को चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में आने से उत्साहित रिपब्लिक टीवी के मालिक व एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने गुरदारपुर से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल की जगह गलती से अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम ले गए। जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं, लोग अपने-अपने अंदाज में जमकर मजा ले रहे हैं।
अर्नब गोस्वामी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अर्नब गोस्वामी ने कहा कि सनी लियोनी…सनी देओल लीड कर रहे हैं। हालांकि तुरंत ही उन्होंने अपनी गलती सुधार ली थी। लेकिन वह अपनी इस गलती को लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें है। यूजर्स अर्नब गोस्वामी की इस गलती पर जमकर मजे ले रहे हैं।
वहीं, इस पर खुद अभिनेत्री सनी लियोनी ने भी ट्वीट कर इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है। सनी लियोनी ने मौज लेते हुए ट्विटर पर पूछा, “कितनी वोटों से बढ़त ले रही हूं…???।” वहीं सनी लियोनी के इस ट्वीट पर कंडोम बनाने वाली कंपनी मैनफोर्स ने भी ट्वीट किया।
This man has lost it.
Says sunny Leone instead of sunny Deol.pic.twitter.com/M3Ld7Vo6AV— Zainab Sikander (@zainabsikander) May 23, 2019
मैनफोर्स कंडोम कंपनी ने ट्वीट कर लिखा, ‘सनी लियोनी, उम्मीद है कि तुम हमारे दिमाग में इतनी दौड़ लगाने के बाद नहीं थकी होगी।’ अपने इस ट्वीट के साथ कंपनी ने एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जिसमें लिखा गया है कि ‘प्रिय अर्नब, हम समझते हैं कि वह (सनी लियोनी) हमेशा हमारे दिमाग में रहती हैं।’
@SunnyLeone Hope you're not tired with all the running that you do in our minds. ❤️ pic.twitter.com/a3rVI4we1X
— Manforce Condoms (@ManforceIndia) May 23, 2019