मॉब लिंचिंग: अब गुजरात में चोरी के शक में अजमल मोहनिया नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या, एक अन्य व्यक्ति घायल

0

पिछले कुछ दिनों से शक के आधार पर भीड़ का लोगों के साथ हो रही क्रूरता थमने का नाम नहीं ले रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार बढ़ रहीं मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बीच अब गुजरात में चोरी के शक में भीड़ द्वारा एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां दो युवकों के साथ मारपीट हुई जिसमें एक की मौत हो गई है।

Image for representation

यह घटना गुजरात के दाहोद जिले की है जहां लूटपाट के संदेह में भीड़ ने शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने रविवार (29 जुलाई) को जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए शख्स की पहचान अजमल मोहनिया के तौर पर हुई है। देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं का शिकार इस बार अजमल मोहनिया नाम का शख्स बना।

समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा के मुताबिक लिमडी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर पी.एम. जुडाल ने बताया कि शनिवार रात एक दर्जन से ज्यादा लोगों का एक समूह यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर झालौड़ प्रशासनिक संभाग के काली माहुड़ी गांव में ‘लूटपाट करने के मकसद’ से गया था। जुडाल ने बताया, ‘जब गांववालों को उनकी गतिविधियों के बारे में पता चला तो वे एक जगह इकट्ठा हो गए। जैसे ही उन्होंने ‘लुटेरों’ को देखा, भीड़ ने उन्हें खदेड़ दिया और उनमें से दो को पकड़ लिया जबकि अन्य लोग भागने में कामयाब रहे।’

उन्होंने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों की बुरी तरह पिटाई की। पुलिस के पहुंचने तक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर दाहोद सरकारी अस्पताल गई, जहां मोहनिया को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल भारू माथुर पलाश का इलाज चल रहा है। इन्स्पेक्टर ने बताया कि मोहनिया और पलाश को अलग-अलग आपराधिक मामलों में सजा हो चुकी थी और हाल ही में सजा काटने के बाद उन्हें दाहोद उप-जेल से रिहा किया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दिए गए बयान में पलाश ने बताया कि वह जेल में मोहनिया से मिला था। दोनों ने गांव में मिलने का फैसला किया था लेकिन करीब 100 ग्रामीणों की भीड़ ने धारदार हथियारों से उनपर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने करीब 100 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राजस्थान के अलवर जिले में गौ-तस्करी के संदेह में 28 साल के रकबर खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

इसके कुछ हफ्ते पहले, महाराष्ट्र के धुले जिले के एक गांव में बच्चा चोर समझकर पांच बंजारों को पीट-पीटकर मार डाला गया था। एक पखवाड़े पहले, मध्य प्रदेश में एक भीड़ ने बच्चा चोर समझकर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाल में भीड़ हत्या की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार से कहा था कि वह इस समस्या से निपटने के लिए अलग से एक कानून बनाए।

 

 

Previous articleCoach of Hima Das denies allegations of sexual assault
Next articleHead priest booked for allegedly raping woman inside temple in Greater Noida