पश्चिम बंगाल में मॉब लिंचिंग: बच्चा चोरी के शक में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, 17 गिरफ्तार

0

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार इलाके में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच की कर रही है। घटना फलकता थाना इलाके की है।

representational image

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, फलकाटा थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार (28 जुलाई) की शाम में तसाती चाय बगान में उस समय हुई, जब स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को इलाके में संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए देखा। अधिकारी ने बताया, ‘250 से अधिक लोगों ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई की। जब भीड़ से उसे छुड़ाया गया तब तक वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था।’

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति को बीरपारा अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। जिला पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बताया, ‘घटना के सिलसिले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।’

गौरतलब है कि इससे पहले भी बीते रविवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में दो लोगों को बच्चा-चोरी के आरोप में पीटे जाने की खबरें सामने आई थीं। बता दें कि पश्चिम बंगाल और झारखंड में ग्रामीण इलाकों में इस तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं। जिसकी वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Previous articleडायरेक्टर शेखर कपूर के ट्वीट पर भड़के गीतकार जावेद अख्तर, जमकर लगाई लताड़
Next articleBJP leader invents ‘love-jihad’ theory for cows, says dead cows should be cremated as per Hindu rituals