संसद के पास शख्स ने दी खुद को जलाने की धमकी

0

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक शख़्स को विजय चौक से तब हिरासत में लिया जब उसने खुद को जलाने की धमकी दे डाली।

उसकी पहचान हरी सिंह के रूप में हुई है जो इस वक़्त पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में हैं।

आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह राजस्थान से दिल्ली आया था लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है कि वह खुद को जलाने की धमकी क्यों दे रहा था।

2012 में चीन के तत्कालीन प्रधानमंत्री हु जिन्ताओ के भारत आने के ख़िलाफ एक तिब्बती ने प्रदर्शन करने के दौरान विजय चौक पर ही खुद को जला डाला था।

विजय चौक संसद भवन और राष्ट्रपति भवन से सिर्फ चंद मीटर की दुरी पर स्थित है

Previous article‘Poet’ Narendra Modi says, ‘I’m not as knowledgeable as Manmohan Singh’
Next articleस्मृति ईरानी न बनें विद्यार्थी परिषद की सरंक्षक- विपक्ष