गोरखपुर: प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर युवक को लड़की के परिवार वालों ने पीट-पीट कर मार डाला

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर जिले में प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये 20 वर्षीय युवक को लड़की के परिवार वालों ने कथित रूप से आम के पेड़ से बांधकर इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गयी।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला पिपराइच थानाक्षेत्र के लाला टोला गांव का है। थाना प्रभारी अरूण शुक्ला ने सोमवार(28 मई) को बताया कि रमेश निषाद नामक युवक को कल रात लड़की के घर वालों ने पीट-पीट कर मार डाला।

शुक्ला ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने बताया कि लड़की के पिता जितेन्द्र चौहान, मां बादामी देवी और दो भाइयों राम ज्ञान एवं गोलू को गिरफ्तार किया गया है।

शुक्ला ने बताया कि युवक लड़की के घर उससे मिलने गया था, जहां लड़की के परिवार वालों ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। इसके बाद रमेश को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर निर्ममता से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी।

Previous articleऑटो रिक्शा चालक की बेटी ने गुजरात 10वीं बोर्ड की परीक्षा में हासिल किए 98.31 पर्सेंटाइल अंक, बनना चाहती है डॉक्टर
Next articleमनोज तिवारी ने भगवान राम से कर दी अमित शाह की तुलना, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई लताड़, कांग्रेस बोली- गोडसे के बाद अब इनके भी मंदिर बनेंगे?