शर्मनाक: नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में पिता गिरफ्तार

0

महाराष्ट्र के जालना जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को कथित रूप से अपनी 16 वर्षीय बेटी से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर: HT

किशोरी का आरोप है कि उसके पिता ने कई बार उसका बलात्कार किया। उसने न्याय की मांग करते हुए मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन भी किया। किशोरी ने कहा उसने अपनी मां और दो संबंधियों को आपबीती सुनाई, लेकिन उन्होंने उसे मुंह बंद रखने और परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल नहीं करने के लिए कहा। उसने दावा किया कि एक स्थानीय पत्रकार ने मदद के बहाने उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश की।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जालना के पुलिस अधीक्षक एस चैतन्य ने कहा कि किशोरी ने छह महीने पहले जिला पुलिस से संपर्क किया था, जिसके बाद उसे बाल कल्याण समिति के पास भेज दिया गया था। पुलिस का कहना है कि उस समय उसने अपने पिता के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था। इसके बाद समिति ने उसे उसके मामा को सौंप दिया। नौ दिसंबर को वह परतूर स्थित अपने मामा का घर छोड़ मुंबई पहुंच गई और आजाद मैदान में प्रदर्शन करने लगी।

एक महिला उसे नजदीकी आजाद मैदान थाने ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर परतूर पुलिस थाने भेज दिया। चैतन्य ने कहा, “हमने शिकायत के आधार पर उसके पिता और पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।”

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि अपनी बेटी से बलात्कार के आरोप में कोई पिता गिरफ्तार हुआ हो। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है।

Previous articleBoris Johnson leads Conservative to big win in UK general elections
Next articleVIDEO: राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ बयान पर BJP सांसदों का लोकसभा में हंगामा, महिला सांसदों ने की माफी की मांग