ममता बनर्जी बोलीं- अगले महिने एक और हो सकती हैं स्ट्राइक, इसलिए लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को खींचा गया लंबा

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को लंबा इसलिए खींचा गया है ताकि बीजेपी बंगाल को परेशान करने की अपनी योजना के तहत एक और हमला (स्ट्राइक) करा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी जाएगी।

फाइल फोटो- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने मुझे बताया है कि एक और हमला (स्ट्राइक) होगा, मैं नहीं कह सकता कि किस तरह का हमला। अप्रैल में  तथाकथित….तथाकथित….तथाकथित के नाम पर। इसी वजह से यह (मतदान की प्रक्रिया) 19 मई तक जारी रहेगी।’ उन्होंने कहा, ‘‘कृपया मुझे गलत तरीके से पेश नहीं करें। चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। लेकिन पश्चिम बंगाल में माहौल खराब करना भाजपा की योजना का हिस्सा है।’’ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की टिप्पणियों को भारत की ओर से की जा सकने वाली संभावित सैन्य कार्रवाई की तरफ इशारा माना जा रहा है।

ममता के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बीजेपी ने उनके आरोप को ‘‘बेबुनियाद’’ करार दिया। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने पीटीआई (भाषा) को बताया कि, ‘‘बेबुनियाद आरोप लगाना उनकी आदत है, वह हवा में बातें करती हैं। यदि उनके पास सबूत है तो उन्हें इसे सार्वजनिक करना चाहिए।’’

पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत और उसके बाद भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले को लेकर ममता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘‘युद्ध उन्माद’’ पैदा करने का आरोप लगाया था। ममता ने यह भी कहा था कि जवानों की जिंदगी चुनावी राजनीति से कहीं ज्यादा कीमती है, लेकिन देश को जानने का हक है कि वायुसेना के हमले के बाद बालाकोट में दरअसल हुआ क्या।

ममता ने यकीन जाहिर किया कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें लंबी खींची जा रही चुनावी प्रक्रिया से कोई दिक्कत नहीं है, इससे चुनाव कर्मी एवं वोटर ‘‘परेशान’’ होंगे और उन्हें चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

बता दे कि आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में सभी सातों चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल जबकि सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस, माकपा की अगुवाई वाले वाम मोर्चा, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होगा। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleमसूद अजहर को ‘जी’ कहने पर BJP ने राहुल गांधी पर बोला हमला, तो जवाब में कांग्रेस ने वीडियो जारी कर याद दिलाया रविशंकर प्रसाद का ‘हाफिज जी’, मुरली मनोहर जोशी का भी ‘श्री हाफिज सईद’ वाला वीडियो वायरल
Next articleModi says Gandhi ji wanted to disband Congress, Arnab Goswami’s channel declares it ‘PM’s blog strike on Congress’