तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोल माफिया को लेकर लगाए गए आरोप सिद्ध करने का चैलेंज दिया है और कहा है कि प्रधानमंत्री के लगाए हुए आरोप झूठे साबित हुए तो उन्हें कान पकड़कर 100 बार उठक-बैठक लगानी होगी।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा “मैं आपको (पीएम मोदी) चुनौती देती हूं, अगर तुम यह साबित कर दो कि हमारे में से कोई कोल माफिया से जुड़ा हुआ है तो मैं अपने सभी 42 उम्मीदवारों को वापस ले लूंगी, अगर आप झूठ बोल रहे हो तो तुम्हें अपने कान पकड़कर जनता के सामने 100 उठक-बैठक करनी होगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांकुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाया था कि वह राज्य के कोल खनन क्षेत्र में कोल माफिया को बढ़ावा दे रही है और कोल खनन क्षेत्र के मजदूरों को उनके मेहनताने से वंचित रख रही है।
मोदी ने अपनी रैली में ममता द्वारा मंगलवार को की गयी ‘थप्पड़’ संबंधी टिप्पणी का जिक्र किया। मोदी ने व्यंग्यात्मक रूप से कहा, ‘मैंने सुना है कि ममता दीदी मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं, आपको दीदी कहता हूं। आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद होगा।’
मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए बनर्जी ने कहा कि‘लोकतंत्र के थप्पड़ से उनका मतलब लोगों के जनादेश से था। ममता ने कहा, ‘वह (मोदी) कहते हैं कि मैने कहा था कि मैं उन्हें थप्पड़ मारूंगी। यह लोकतंत्र का थप्पड़ था। भाषा को समझने का प्रयास कीजिए।’
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘मैं भला आपको (मोदी) क्यों थप्पड़ मारूंगी, मैं उस तरह की महिला नहीं हूं। मेरा मतलब लोकतंत्र से था। लोकतंत्र के थप्पड़ का मतलब लोगों के वोट से दिये जाने वाले जनादेश से था।’