पश्चिम बंगाल: ‘दुर्गा पूजा समिति मंच’ को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के रुख पर उठाए सवाल

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में पूजा आयोजकों की एक शीर्ष संस्था ‘दुर्गा पूजा समिति मंच’ को कर (टैक्स) का नोटिस जारी करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की सोमवार को आलोचना की।

पश्चिम बंगाल
(File Photo: IANS)

उन्होंने कहा कि ‘पूजा समितियों’’ को आयकर के दायरे में नहीं रखा जाना चाहिए। चुनावों के दौरान हिंदू धर्म के नाम पर राजनीति करने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वही लोग चुनावों के बाद दुर्गा पूजा आयोजकों से कर लेना चाह रहे है। बनर्जी ने कहा, ‘‘चुनावों के दौरान, वे (भाजपा) हिंदू धर्म की बात करते हैं और इसके बाद वे दुर्गा पूजा के आयोजकों से आयकर इकट्टा करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह दुर्गा पूजा समितियों के मंच को कथित रूप से आयकर नोटिस भेजा गया है। बनर्जी ने कहा कि यह त्योहार एक सामाजिक समारोह है, न कि एक वाणिज्यिक, जबकि सरकार के कुछ सामाजिक दायित्व भी हैं। उन्होंने पूछा, ‘‘दुर्गा पूजा समितियां आम लोगों से दान एकत्र करती हैं और प्रायोजकों को ‘पूजा’ आयोजित करने के लिए भी कहती हैं। वे अपनी कमाई से ऐसा नहीं करते हैं, तो ऐसे में आईटी रिटर्न दाखिल करने का सवाल ही कहां है?’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं पूजा समितियों को आयकर के दायरे में लाये जाने के केन्द्र के रूख की निंदा करती हूं। यह पूजा का अपमान है। यह कोई वाणिज्यिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि सामाजिक है और सरकार के सामाजिक दायित्व होते हैं। समाज के प्रति हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।’’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा समितियों के मंच को आयकर विभाग ने उत्सव के दौरान अपने व्ययों पर रिटर्न दाखिल करने को कहा है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleFormer CIC Sridhar Acharyulu urges MPs to reject changes in RTI Act, terms it ‘stab in the back’
Next articleपूर्व मुख्य सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने सांसदों से की RTI कानून में संशोधन को खारिज करने की अपील, बदलावों को CIC की पीठ में ‘छुरा घोंपने’ वाला बताया