पश्चिम बंगाल में बीजेपी की बंपर जीत पर सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट की ये कविता, लिखा- ‘मै नहीं मानती’

0

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित होने के बाद एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने कविता के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है।

फाइल फोटो- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कविता को शेयर किया। उन्होंने बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कविता को शेयर किया। ‘मैं नहीं मानती’ शीर्षक से लिखी कविता में ममता ने बीजेपी पर अप्रत्यक्ष तौर पर सांप्रदायिकता फैलाने और धर्म के उग्र स्वरूप को बेचकर राजनीति करने को लेकर निशाना साधा है। कविता के आखिर में ममता ने वसैधव कुटुम्बकम का हवाला देते हुए सहिष्णु रहने का आग्रह किया है।

उन्होंने, कविता के माध्यम से यह जाहिर करने की कोशिश की है कि ‘उग्रता’ और ‘नम्रता’ सभी धर्मों का अंग है। लेकिन, वह ‘नम्रता’ के प्रति समर्पित एक सहिष्णु सेविका हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी कविता में कहीं भी भारतीय जनता पार्टी का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, उन्होंने कवि भाव से ही तंज जरूर कस दिया है।

2014 के आम चुनाव की तुलना में 2019 में टीएमसी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 2014 में पार्टी को 34 सीटें मिली थीं जबकि इस बार उसे सिर्फ 22 सीटें ही हासिल हुई हैं। बीजेपी ने राज्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 सीटें हासिल की हैं। वहीं, कांग्रेस 2 सीटों पर सिमट गई है।

Previous articleKamal Nath’s police arrest victims as video of Hindutva terrorists thrashing Muslim man in Madhya Pradesh go viral
Next articleचुनाव खत्म होते ही लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज का रेट