पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आर्थिक संकट से निपटने के लिए सरकार को दिए सुझाव, कहा- विशेषज्ञों से बात करें पीएम

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आर्थिक संकट से निपटने के लिए विशेषज्ञों और सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए।

ममता बनर्जी
फाइल फोटो: ममता बनर्जी

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि, विनिवेश कोई समाधान नहीं है और इससे आर्थिक संकट गहरा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को विशेषज्ञों के साथ बात करनी चाहिए, यदि आवश्यक हो तो उन्हें सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलानी चाहिए क्योंकि यह देश हम सभी का है।

बता दें कि, सरकार ने बुधवार को निजीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पेट्रोलियम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल), पोत परिवहन कंपनी भारतीय जहाजरानी निगम (एससीआई) और माल ढुलाई से जुड़ी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) में सरकारी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी। साथ ही चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हिस्सेदारी को 51 प्रतिशत से नीचे लाने को मंजूरी दी है।

Previous articleVIDEO: शिवसेना नेता बोले- जो कोई हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश करेगा, हम उसका सिर फोड़ देंगे, पांव भी तोड़ देंगे
Next articleमहाराष्ट्र सरकार गठन: कांग्रेस-NCP ने शिवसेना के साथ गठबंधन करने की रूपरेखा तैयार की, कल लिया जा सकता है अंतिम निर्णय