मलेशिया एयरलाइंस के कॉकपिट में ‘बम’ लेकर घुसने लगा यात्री, बीच रास्‍ते से वापस लौटा विमान

0

मलेशिया एयरलाइंस विमान को उस वक्त बीच रास्ते से वापस मेलबर्न हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा जब एक शख्स प्लेन के कॉकपिट में बम लेकर घुसने की कोशिश करने लगा। दरअसल, मलेशियन एयरलाइंस में एक यात्रि ने कॉकपिट में बम लेकर घुसने लगा। उस यात्री ने धमकी दी कि उसके पास बम है।यात्रि के पास बम की खबर मिलते ही प्लेन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में फ्लाइट की उड़ान रद्द कर दी गई। चालक दल और यात्रियों ने उसे फौरन बेल्ट से बांध दिए। जिसके बाद यात्रि को हिरासत में ले लिया गया और जब सुरक्षाकर्मियों ने उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पावर बैंक निकला।

25 वर्षीय यह शख्स ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह विमान ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न से कुआलालंपुर जा रही थी। उसी दौरान केबिन क्रू ने यात्री के कॉकपिट में घुसने की जानकारी पायलट को दी। जिसके बाद विमान में हड़कंप मच गया और प्लेन को फौरन मेलबर्न एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराया गया।

Previous articleVIDEO: Chennai Silks Building in T Nagar Partially Collapses Day After Big Blaze
Next articleUPSC results: Kashmiri man from remote village stands 10th in UPSC