महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक बोले- मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में कोयले का संकट उत्पन्न हुआ

0

देश में कोयले के कमी की ख़बरों के बीच राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण देश में कोयले का संकट उत्पन्न हो गया।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि, “मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण देश में कोयले का संकट उत्पन्न हो गया। कई राज्यों में बिजली का संकट है, कटौती की जा रही है। जिस देश में सरप्लस बिजली बनाने की क्षमता है, आज कोयला न होने से संकट पैदा हुआ है। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी मोदी सरकार की है।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इस समय कई बिजली कंपनियों के सामने कोयले के स्टॉक का संकट खड़ा हो गया है। देश के कई राज्यों में बिजली संकट की स्थिति पैदा होने की बात सामने आ रही है। राज्य सरकारों ने बिजली संकट की बात है तो वहीं केंद्र ने बिजली के किसी भी तरह के संकट से इनकार किया है।

Previous articleJustice Arun Mishra, who called PM Modi ‘versatile genius’ and ‘visionary leader’ as Supreme Court judge, now showers praises on Amit Shah as NHRC chief
Next articleBoris Johnson’s handling of Covid pandemic ‘worst public hearth failure ever’, British MPs say in damning report