महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का बड़ा खुलासा, जारी किया सैम डिसूजा और NCB अधिकारी का ऑडियो क्लिप

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि सैम डिसूजा का असली नाम सैनविले स्टेनली डिसूजा है। इसके साथ ही नवाब मलिक ने डिसूजा और एक एनसीबी अधिकारी के बीच फोन पर हुई बात का ऑडियो क्लिप भी शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

नवाब मलिक

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने ऑडियो क्लिप शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “सैनविले स्टेनली डिसूजा और एनसीबी अधिकारी वीवी सिंह के बीच बातचीत।”

मलिक द्वारा शेयर किए ऑडियो क्लिप में सैनविल डिसूजा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी वीवी सिंह से बात कर रहा है।

मलिक ने इसकी पुष्टि के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का वह समन ट्वीट किया है जिसमें इस व्यक्ति को असली नाम से संबोधित किया गया है। बता दें कि एनसीबी ने सैनविले स्टेनली डिसूजा को नोटिस भेजा था।

बता दें कि, शनिवार की सुबह भाजपा नेता मोहित कंबोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर नवाब मलिक पर एनसीपी नेता सुनील पाटिल के साथ मिलकर इस पूरी साजिश को रचने का आरोप लगाया था। अब संभावना जताई जा रही है कि नवाब मलिक इन आरोपों का जवाब देंगे।

बता दें कि, मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले से विवादित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े को हटा दिया गया है। वानखेड़े को आर्यन खान समेत छह मामलों की जांच से अलग कर दिया गया है। अब इस मामले की जांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह करेंगे।

Previous article”आंखें निकाल लेंगे, हाथ काट देंगे”: भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने पार्टी नेता को बंधक बनाने पर दी धमकी, वीडियो वायरल
Next articleAryan Khan was kidnapped: Maharashtra Minister Nawab Malik makes stunning allegation, wants Shah Rukh Khan to break silence