राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर मंगलवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर NCB के गवाह किरण गोसावी और काशिफ खान का वाट्सअप चैट शेयर करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े से कुछ तीखे सवाल पूछे है।
नवाब मलिक ने वाट्सअप चैट शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “यहां केपी गोसावी और एक मुखबिर के बीच एक व्हाट्सएप चैट है जिसमें काशिफ खान का उल्लेख है। काशिफ खान से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है? काशिफ खान और समीर दाऊद वानखेड़े के बीच क्या संबंध है?”
Here is a whatsapp chat between K P Gosavi and an informer which mentions Kashiff Khan.
Why is Kashiff Khan not being questioned ?
What is the relationship between Kashiff Khan and Sameer Dawood Wankhede ? pic.twitter.com/yVjW2LtUWh— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 16, 2021
एक अन्य चैट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “केपी गोसावी और एक मुखबिर के बीच व्हाट्सएप चैट हैं जो दिखाती हैं कि कैसे वे उन लोगों को फंसाने की योजना बना रहे थे जो कॉर्डेलिया क्रूज पर पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। यह समीर दाऊद वानखेड़े की निजी सेना है इसलिए उसके पास जवाब देने के लिए बहुत कुछ है।”
Here are whatsapp chats between K P Gosavi and an informer which shows how they were planning to trap people who were going to attend the party on the Cordelia Cruise.
This is Sameer Dawood Wankhede's private army therefore he has a lot to answer pic.twitter.com/Et6VNrQefR— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 16, 2021
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “केपी गोसावी और एक मुखबिर के बीच व्हाट्सएप चैट को फिर से पोस्ट करना उन लोगों के लिए जो उसी की प्रामाणिकता पर संदेह करते हैं। केपी गोसावी का नंबर यहां दिखाई दे रहा है और सत्यापन के लिए खुला है, वह फिलहाल पुणे पुलिस की हिरासत में है।”
Re- posting the whatsapp chats between K P Gosavi and an informer for those doubting the authenticity of the same.
K P Gosavi's number is visible here and open to verification, he is currently in the custody of Pune Police. pic.twitter.com/wScPGk4jiE— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 16, 2021
वहीं, नवाब मलिक ने अपने बयान में कहा, “क्रूज ड्रग्स मामले में के.पी. गोसावी और काशिफ खान मुख्य भूमिका में थे। काशिफ पोर्ट के जरिए क्रूज पर गया। काशिफ के साथ एक और दुबई का व्यक्ति था जिसका खुलासा हम अभी नहीं करेंगे। मैंने ट्विटर पर व्हाट्सएप चैट डाला है। वानखेड़े जवाब दें कि काशिफ के साथ उनका क्या रिश्ता है?”
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]