उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। राज्य से रोज मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की कोई न कोई घटनाएं सामने आती ही रहती है, जो चीख-चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। इस बीच, लखनऊ में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। वहीं, बिजनौर में गन्ने के खेत में किशोरी का शव मिलने सनसनी फैल गई है।
घर में काम करने वाले व्यक्ति ने 10 महीने की बच्ची से किया दुष्कर्म
लखनऊ में घर में काम करने वाले एक व्यक्ति ने 10 महीने की बच्ची का कथित रूप से दुष्कर्म किया। बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची के जननांग में काफी चोट आई हैं। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात सआदतगंज मोहल्ले में हुई।
लड़की की मां रसोई में थी जब उसने अपनी बेटी की रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद वह बेडरूम में भाग गई जहां उसे घर में काम करने वाले व्यक्ति सनी को आपत्तिजनक अवस्था में देखा। आरोपी मौका पाते ही वहां से भाग गया।
सआदतगंज के थाना प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने कहा कि बाद में परिवार की शिकायत पर आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ बलात्कार, यौन उत्पीड़न और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो जेडी रावत ने कहा कि घटना से योनि और गुदा द्वार सहित जननांग को नुकसान पहुंचा है, लेकिन बच्ची होश में है। हालांकि, पेशाब करते समय और मलत्याग के दौरान उसे दर्द होता है, जिसके लिए दवा शुरू हो गई है। हमने उसे एंटीबायोटिक्स पर रखा है और आगे के आकलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
लापता किशोरी का शव खेत में मिला
बिजनौर में एक छोटी सी बात पर अपने माता-पिता द्वारा डांटे जाने के बाद घर से भागी किशोरी को पुलिस ने गन्ने के खेत में एक पेड़ से लटका पाया। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने कहा कि लड़की की उम्र लगभग 17 से 18 साल थी। उसके माता-पिता ने रविवार रात नगीना थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और सोमवार को पुलिस को उसका शव मिला था।
एसपी ने बताया कि उसके परिवार ने दावा किया कि वह अपने साथ कुछ गहने और नकदी ले गई थी। हालांकि मौके पर कुछ और नहीं मिला है। सिंह ने कहा कि पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है कि किस वजह से लड़की भाग गई थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। (इंपुट: IANS के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]