महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे बोले- अगर शिकायत मिली तो समीर वानखेड़े के जाति प्रमाणपत्र की करेंगे जांच, भाजपा ने किया पलटवार

0

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि अगर कोई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र की वैधता पर आपत्ति दर्ज करेगा तो उनका विभाग उसकी जांच कर सकता है।

समीर वानखेड़े

मुंडे के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और राज्य मंत्रिमंडल में सहयोगी नवाब मलिक ने इससे पहले आरोप लगाया था कि वानखेड़े का जन्म मुस्लिम परिवर में हुआ है और उन्होंने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया है जिसमें संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भर्ती में आरक्षण का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र भी शामिल है।

पुणे में शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुंडे ने कहा, ‘‘अगर कोई समीर वानखेड़े के जाति प्रमाणपत्र पर आपत्ति दर्ज करता है और समाजिक न्याय विभाग में शिकायत दर्ज कराता है तो मामले की जांच की जाएगी।’’

इसपर पलटवार करते हुए भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने शनिवार को कहा कि राज्य की महा विकास अघाडी सरकार का एक सूत्रीय एजेंडा वानखेड़े पर हमला है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के सामाजिक न्याय विभाग को शिकायत मिलने पर जांच करने का अधिकार है। लगता है कि वानखेड़े पर हमला सरकार का एक सूत्रीय एजेंडा है। वानखेड़े हमारे पार्टी कार्यकर्ता नहीं हैं और न ही किसी भाजपा नेता के रिश्तेदार हैं। अधिकारी को निशाना बनाना जो मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, अस्वीकार्य है।’’

बता दें कि, नवाब मलिक ने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समीर वानखेड़े पर दलित का हक छीनकर नौकरी लेने का बड़ा आरोप लगाया था। मलिक ने कहा था कि मैं दावे के साथ एक बार फिर से कह रहा हूं कि वानखेड़े ने नकली बर्थ और कास्ट सर्टिफिकेट लगाकर ही नौकरी पाई। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleEngland crush Australia in T20 World Cup, South Africa pull off thrilling win against Sri Lanka
Next articleअयोध्या: पंजाब नेशनल बैंक की महिला अधिकारी ने की आत्महत्या, सुइसाइड नोट में IPS समेत 3 पुलिसकर्मियों को ठहराया जिम्मेदार