महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख बोले- “मुझे भी मिला था क्रूज पार्टी का न्योता लेकिन मैं नहीं गया, काशिफ खान को मैं नहीं जानता”

0

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में मिले आमंत्रित को लेकर अपनी बात रखी है। शेख ने स्वीकार किया कि उन्हें मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी में काशिफ खान द्वारा बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं गए। बता दें कि, नवाब मलिक ने रविवार को कहा था कि असलम शेख को भी क्रूज पर ले जाने की कोशिश थी, लेकिन वे गए नहीं।

असलम शेख

असलम शेख ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने और गिराने की साजिश पहले दिन से हो रही है। शपथ विधि के दिन से ही भाजपा महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। शाहरुख खान के लड़के के मामले में जो बातें सामने आई, उसे नवाब मलिक ने सारे सबूत के साथ आपके सामने रखे हैं। कल नवाब मलिक ने बताया कि मुझे भी क्रूज़ पर आमंत्रित किया गया। काशिफ नाम का शख्स, जिसे मैं नहीं जानता, उसने मुझे बुलाया। मैं पालक मंत्री हूं, इस शहर का.. लोग मुझे अलग-अलग जगह बुलाते हैं, इसलिए मुझे भी बुलाया गया।

आगे उन्होंने कहा, ‘मुंबई का संरक्षक मंत्री हूं तो किसी को कोई दुकान खोलनी हो, या किसी चीज का उद्घाटन करना हो, कोई मुझे बच्चे के जन्म दिन में बुला लेता है, जिस कार्यक्रम में मैं जाता हूं, वहां के बारे में जानकारी लेता हूं। जहां मुझे जाना नहीं, उसके बारे में मैंने विस्तार से जानकारी नहीं ली। जहां तक मुझे याद आ रहा है कि एक कार्यक्रम में वो मुझसे मिला और उसने मुझे पार्टी में आमंत्रित किया। मैं उसे नहीं जानता था, इसलिए मैं क्रूज पार्टी में नहीं गया।’

आर्यन खान के बारे में अस्लम शेख ने कहा कि, ‘ना उनके पास ड्रग्स बरामद हुआ, ना उसने सेवन किया था। उसे नशामुक्ति केंद्र में भेजना चाहिए था। वाट्सअप चैट को सबूत बनाया गया। चैट कोई सबूत नहीं होता, यह तो कोर्ट ने भी समय-समय पर कहा है। चैट में कोई भी हल्के-फुल्के अंदाज में कुछ भी लिख देता है। चैट को आधार मानकर इस तरह की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए थी। इससे बच्चों का भविष्य खराब होता है। बाद में अगर वो निर्दोष साबित हो भी गया तो गूगल में ये चीजें रह जाएंगी।’

अस्लम शेख ने कहा, गुजरात में ड्रग्स का इतना बड़ा जखीरा बरामद हुआ, उस पर उतनी चर्चा नहीं होती. 30 हजार करोड़ से ज्यादा का माल पकड़ा गया उस पर भी सोचना पड़ेगा। कानून यही कहता है कि जो ड्रग्स का मुख्य डीलर है, उस पर पहले कार्रवाई हो। जब शाहरुख खान के बेटे का नाम आया तो पूरी मीडिया इस खबर के पीछे लग गई।

Previous articleउत्तर प्रदेश: 9 साल की बच्ची से 14 वर्षीय युवक ने किया बलात्कार
Next articleभाजपा समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत और सिंगर अदनान सामी को पद्म श्री अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित