सुशांत खुदकुशी मामलाः महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- बॉलीवुड में दुश्मनी के एंगल पर भी होगी जांच

0

सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को मुंबई के व‍िले पार्ले स्‍थित श्‍‍मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि, 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया था, उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। वहीं, इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, “अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साबित हो गया है कि उन्होंने आत्महत्या की है। मीडिया में यह बातें सामने आ रही हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में बिजनस राइवलरी के कारण सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है, इस एंगल की भी जांच पुलिस विभाग करेगा।” बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर तमाम सिलेब्स के बयान सामने आ रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ओपी सिंह ने कहा है कि उन्‍हें इस अपराध में कुछ गड़बड़ी का संदेह है। वह घटना की गहन जांच की मांग कर रहे हैं। बता दें कि ओपी सिंह हरियाणा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पेशल ऑफिसर के रूप में तैनात हैं।

बता दें कि, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार (14 मई) की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।

Previous articleसुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सदमे में चल रहीं उनकी भाभी ने भी तोड़ा दम
Next articleदिल्ली: बीमा के पैसे के लिए व्यक्ति ने रची अपनी हत्या की साजिश, शव मिलने के 5 दिन बाद हुआ खुलासा