महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक सत्यजीत देशमुख ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की खबरों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे बीजेपी में शामिल होने की खबर को बेवजह फैलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं अभी कांग्रेस में हूं और हमेशा ही कांग्रेस में रहूंगा।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस विधायक सत्यजीत देशमुख ने कहा, मेरे बीजेपी में शामिल होने की खबर को बेवजह फैलाया जा रहा है। ये समाचार आधारहीन है। मैं इस बात से हैरान हूं कि इस तरह की न्यूज कैसे फैलाई जा रही है। मैं अभी कांग्रेस में हूं और हमेशा ही कांग्रेस में रहूंगा। किसी ने जानबूझकर मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए यह अफवाह फैलाई है।
सत्यजीत देशमुख महाराष्ट्र के सांगली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाह आई थी कि सत्यजीत पार्टी की लीडरशिप से खुश नहीं हैं, जिसकी वजह से वो भाजपा में शामिल होने वाले हैं।
Congress Maharashtra MLA Satyajit Deshmukh to ANI on reports that he will join BJP: News is baseless, shocked such news being spread. I am with Congress and will be in Congress only, someone has intentionally spread this rumour to damage my reputation pic.twitter.com/TmsKlOpfIx
— ANI (@ANI) May 29, 2019
गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा ने 303 सीटें मिली हैं, वहीं एनडीए को 353 सीटें मिली है। जबकी कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर सिमट कर रह गई है।