बीजेपी में शामिल होने की खबरों का कांग्रेस विधायक सत्यजीत देशमुख ने किया खंडन, कहा- मैं कांग्रेस के साथ हूं और हमेशा रहूंगा

0

महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक सत्यजीत देशमुख ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की खबरों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे बीजेपी में शामिल होने की खबर को बेवजह फैलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं अभी कांग्रेस में हूं और हमेशा ही कांग्रेस में रहूंगा।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस विधायक सत्यजीत देशमुख ने कहा, मेरे बीजेपी में शामिल होने की खबर को बेवजह फैलाया जा रहा है। ये समाचार आधारहीन है। मैं इस बात से हैरान हूं कि इस तरह की न्यूज कैसे फैलाई जा रही है। मैं अभी कांग्रेस में हूं और हमेशा ही कांग्रेस में रहूंगा। किसी ने जानबूझकर मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए यह अफवाह फैलाई है।

सत्यजीत देशमुख महाराष्ट्र के सांगली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाह आई थी कि सत्यजीत पार्टी की लीडरशिप से खुश नहीं हैं, जिसकी वजह से वो भाजपा में शामिल होने वाले हैं।

गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा ने 303 सीटें मिली हैं, वहीं एनडीए को 353 सीटें मिली है। जबकी कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर सिमट कर रह गई है।

Previous articleDouble joy for Arnab Goswami, days after Modi’s historic win he gets relief from Kerala High Court in defamation case
Next articleजानिए, क्यों पिछले तीन दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #JCBkiKhudaai, ये मजेदार मीम्स देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी