Maharashtra Board class 10, 12 Exams: कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच महाराष्ट्र सरकार से राज्य में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। राज्य की शिक्षा मंत्री ने सोमवार (12 अप्रैल) को यह जानकारी दी। सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि परीक्षा की डेटशीट के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। महाराष्ट्र की बोर्ड परिक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए mahahsscboard.in को फॉलों कर सकते है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि, “महाराष्ट्र की वर्तमान में कारोना वायरस की स्थिति को देखते हुए हमने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी। इसके अनुसार नए सिरे से तारीखों की घोषणा की जाएगी।”
उन्होंने कहा कि यह निर्णय स्टेक होल्डर्स, छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, सभी पक्षों के चुने हुए प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और तकनीकी दिग्गजों के साथ परामर्श के बाद लिया गया है। चर्चा के दौरान छात्रों के स्वास्थ्य, कल्याण और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अन्य विकल्पों पर भी विचार किया गया है मगर परीक्षा स्थगित करना सबसे सही समाधान प्रतीत हुआ है।
Keeping in mind the schedule of entrance exams for professional courses,class 12th exams will be held by end of May, while 10th standard exams will be in June. We're closely monitoring the health situation. Fresh dates for these exams will be announced accordingly (2/5)
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) April 12, 2021
इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से भी परीक्षा टालने की आग्रह करते हुए कहा कि, “हम CBSE, ICSE, IB, कैम्ब्रिज बोर्ड को भी पत्र लिखेंगे, जिसमें उनसे अनुरोध करेंगे कि वे अपनी परीक्षा की तारीखों पर पुनर्विचार करें।”
We'll also be writing to the CBSE, ICSE, IB, Cambridge boards, requesting them to reconsider their exams dates: Maharashtra Education Minister Varsha Gaikwad
— ANI (@ANI) April 12, 2021
महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 63 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े किसी भी देश में एक दिन में आए केसों से ज्यादा हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 63 हजार 294 नए कोरोना मरीज मिले हैं। रविवार को दुनिया में कहीं भी इतने केस नहीं दर्ज हुए।