शराबबंदी का मध्य प्रदेश में फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं: वित्त मंत्री जयंत मलैया

0

मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि प्रदेश में फिलहाल शराबबंदी लागू करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। प्रदेश में शराबबंदी लागू करने संबंधी खबरों के सवाल पर प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने संवाददाताओं से कहा, “प्रदेश सरकार के पास फिलहाल इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।”

गत सप्ताह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक में अधिकारियों को बिहार और गुजरात की तुलना में मध्यप्रदेश में शराब की लत के कारण होने वाले अपराधों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था। गौरतलब है कि बिहार और गुजरात देश के शराबबंदी वाले राज्यों में शामिल हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में जारी ‘नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा’ के दौरान भी मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा नदी के आसपास के इलाकों में शराब की दुकानें बंद करने के संकेत दिए थे। इन सभी बातों के मद्देनजर प्रदेश में इन खबरों को बल मिलने लगा कि प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश में शराबबंदी लागू करने जा रही है।

एक प्रश्न के उत्तर में मलैया ने कहा कि प्रदेश सरकार नर्मदा नदी के आसपास के इलाकों में शराब की दुकानों को स्थानांतरित करने पर जरूर विचार कर रही है। मलैया ने कहा, “प्रदेश में नर्मदा नदी के आसपास 500 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने का विचार है।”

Previous articleOne militant killed in encounter with security forces in Bandipora
Next articleजाकिर हुसैन के साथ सचिन तेंदुलकर की जुगलबंदी