‘द कश्मीर फाइल्स’ पर ट्वीट करने पर IAS अधिकारी को नोटिस जारी करेगी मध्य प्रदेश सरकार

0

मध्य प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी नियाज खान हाल में रिलीज हुई विवादास्पद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर किए गए अपने एक ट्वीट के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उनकी सरकार नियाज खान को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी।

मध्य प्रदेश

भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने कहा, “मैंने खान के ट्वीट देखे हैं, यह वास्तव में एक गंभीर मुद्दा है। जिस तरह से वह अखबारों को ट्वीट और टैग करते रहे हैं। वह (सरकारी) अधिकारियों के लिए निर्धारित लक्ष्मण रेखा (सीमा) को पार कर रहे हैं… उल्लंघन कर रहे हैं।” मिश्रा ने कहा कि उनकी भाजपा सरकार खान को कारण बताओ नोटिस देगी और स्पष्टीकरण की मांग करेगी।

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए खान ने ट्वीट किया था, “कश्मीर फाइल ब्राह्मणों के दर्द को दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए एक फिल्म भी बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान और देश के नागरिक हैं।”

खान के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्निहोत्री ने लिखा, “सर नियाज खान साहब, भोपाल आ रहा हूं 25 को। कृपया एक अपॉइंटमेंट दें ताकि हम मिल सकें और विचारों का आदान-प्रदान कर सकें कि हम कैसे मदद कर सकते हैं और आप अपनी किताबों की रॉयल्टी और एक आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी शक्ति के साथ कैसे मदद कर सकते हैं।”

बता दें कि, विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म जब से रिलीज हुई है, तब से ही कई वजहों से चर्चा में बनी हुई है। एक ओर जहां लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं और फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई कर रही है तो वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि इस फिल्म में कई चीजे बढ़ा-चढ़ा कर दिखाई गई हैं।

कई सेलेब्स समेत राजनेताओं ने इस फिल्म को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे सितारों ने काम किया है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleCJI NV Ramana refuses to list appeal against Hijab ban for urgent hearing; tells lawyer to not ‘sensationalise’ issue
Next articleराजस्थान के अलवर में दलित युवक को मंदिर में नाक रगड़ने को मजबूर किया, सात गिरफ्तार