Madhya Pradesh Board Exam 2021: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही, एमपी बोर्ड ने राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एमपी बोर्ड ने यह फैसला लिया है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखें की घोषणा कोरोना स्थिति में सुधार होने के बाद ही की जाएगी और छात्रों को कम से कम 20 दिन पहले इसकी जानकारी दे दी जाएगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा मूल रूप से 1 मई से शुरू होने वाली थी। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in को फॉलो कर सकते है।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि छात्रों के एक जगह इकट्ठा होने से वायरस फैल सकता है और इसलिए बोर्ड ने कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों को अगली उच्च कक्षा में पदोन्नत करने के मानदंडों की भी घोषणा की है। बोर्ड परिणाम तैयार करने के लिए शैक्षणिक वर्ष के दौरान आयोजित अर्धवार्षिक, प्री-बोर्ड, परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन में छात्रों के प्रदर्शन पर विचार करेगा।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा, “कोरोना संक्रमण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार किये जाने संबंधी परिपत्र की प्रति संलग्न प्रेषित है।”
कोरोना संक्रमण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार किये जाने संबंधी परिपत्र की प्रति संलग्न प्रेषित है। pic.twitter.com/gopxWm27jb
— School Education Department, MP (@schooledump) May 14, 2021
एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, “कोरोना संक्रमण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली 12वीं की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती हैं। कोरोना संक्रमण सामान्य होने की स्थिति में इन परीक्षाओं के आयोजन की सूचना 20 दिवस पूर्व दी जायेगी।”
कोरोना संक्रमण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली 12वीं की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती हैं। कोरोना संक्रमण सामान्य होने की स्थिति में इन परीक्षाओं के आयोजन की सूचना 20 दिवस पूर्व दी जायेगी। pic.twitter.com/AOsVuU1Rbt
— School Education Department, MP (@schooledump) May 14, 2021