2019 के लोकसभा चुनाव में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को पुणे सीट से उम्मीदवार बना सकती है बीजेपी

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के पुणे सीट से मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। राज्य के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया कि माधुरी दीक्षित का नाम पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया है।

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस साल जून में अदाकारा से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी। अमित शाह उस समय पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत मुंबई पहुंचे थे। शाह ने इस दौरान अभिनेत्री को नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने गुरुवार को बताया कि माधुरी का नाम पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा, ‘पार्टी 2019 के आम चुनाव में माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी।’

अभिनेत्री को चुनाव लड़ाने की योजना के बारे में बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, इस तरह के तरीके नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तब अपनाए थे जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों में सभी उम्मीदवारों को बदल दिया और पार्टी को उस फैसले का लाभ मिला।

उन्होंने कहा, ‘नए चेहरे लाए जाने से किसी के पास आलोचना के लिए कुछ नहीं था। इससे विपक्ष आश्चर्यचकित रह गया और बीजेपी ने अधिक से अधिक सीट जीतकर सत्ता कायम रखी।’नेता के अनुसार, इसी तरह का सफल प्रयोग 2017 में दिल्ली के निकाय चुनावों में भी किया गया जब सभी मौजूदा पार्षदों को टिकट देने से इनकार कर दिया गया। बीजेपी ने जीत हासिल की और नियंत्रण बरकरार रखा।

51 वर्षीय अदाकारा माधुरी दीक्षित ने ‘तेजाब‘, ‘हम आपके हैं कौन‘, ‘दिल तो पागल है‘, ‘साजन‘ और ‘देवदास‘ जैसी अनेक बॉलिवुड फिल्मों में काम किया है।

Previous articleकांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई टिप्पणी को लेकर संबित पात्रा से की माफी की मांग, कानूनी कार्रवाई की भी दी चेतावनी
Next articleArvind Kejriwal comes in defence of Navjot Singh Sidhu on ‘Yogi is bhogi’ remarks