दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि प्रस्तावित 1000 मोहल्ला क्लिनिकों की स्थापना में दो से चार महीने का विलंब हो सकता है। यह बात उन्होंने बिना अनुमति के बनाए गए इस तरह के ढांचों को हटाने के एनडीएमसी के फैसले के एक महीने बाद कही।
भाषा की खबर के अनुसार, सरकार के पूर्व के फैसले के अनुसार मोहल्ला क्लिनिक का काम दिसंबर के अंत तक पूरा होना था। केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने मोहल्ला क्लिनिक को स्थापित करने के लिए सरकारी जमीन के इस्तेमाल के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
यह कदम उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के पिछले महीने सड़क किनारे बने मोहल्ला क्लिनिकों को हटाने का फैसला करने के बाद उठाया गया है। एनडीएमसी ने कहा था कि सरकार ने इसके लिए उसकी पूर्व मंजूरी नहीं ली थी।