VIDEO: लखनऊ में लड़की ने पुलिस के सामने बीच सड़क पर कैब ड्राइवर को पीटा, फोन भी तोड़ा; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestLucknowGirl

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिसवालों के सामने बीच सड़क पर एक कैब ड्राइवर की बुरी तरह से पिटाई करते लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की उछल-उछलकर कैब ड्राइवर की पिटाई करते हुए नज़र आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स यूपी पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है, इसके साथ ही ट्विटर पर #ArrestLucknowGirl भी ट्रेंड कर रहा है। इस बीच, घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें लड़की चलती गाड़ियों के बीच ही रोड क्रॉस करती नजर आ रही है। जिसके कुछ देर बाद ही वह अज्ञात महिला एक असहाय कैब ड्राइवर पर हमला करना शुरु कर देती है।

लखनऊ

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, बीच रोड पर लड़की ने चालक को कई थप्पड़ मारे और फोन छीनकर तोड़ दिया। जब एक युवक चालक की मदद को आगे आया तो युवती उससे भी भिड़ गई। वहां मौजूद अन्य लोग घटना का वीडियो बनाते दिखाई दिए, इस दौरान वहां पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं। इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब वायरल हो रहा है।

इस मामले में अवध चौराहे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में चलती गाड़ियों के बीच में ही लड़की रोड क्रॉस करती नजर आ रही है। ग्रीन सिग्नल के बीच ही लड़की जेब्रा क्रॉसिंग पर चलती दिख रही है, जब अचानक से कैब ड्राइवर ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकता दिख रहा है। फिर इसके बाद लड़की कैब वाले से मारपीट शुरू कर देती है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवती ने जिस समय चालक को पीटा उस समय चौराहे पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात थे। पुलिसकर्मी बीच रोड पर हो रहे हंगामे को रोकने के बजाए शांत ही खड़े रहे।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वजीरगंज निवासी इनायत अली ने बताया कि उनका छोटा भाई सहादत अली उबर कार चलाता है। सहादत शुक्रवार रात सरोजनीनगर इलाके में सवारी छोड़कर घर लौट रहा था। सिग्नल रेड होने पर वह कृष्णानगर के अवध चौराहे पर रुक गया। इस बीच एक युवती कार सही से चलाने की बात कहते हुए चिल्लाने लगी। आरोप है कि युवती ने फोन छीनकर तोड़ दिया और कॉलर पकड़ कर सहादत को कार से नीचे उतार दिया। अपना आपा खो चुकी युवती चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी लड़की पर गाड़ी चढ़ाएगा। इस दौरान युवती ने सहादत कई थप्पड़ जड़े।

इनायत ने बताया कि रात में सहादत का फोन नहीं उठने पर उन्होंने उबर कार को ऑनलाइन ट्रेस किया। इस दौरान लोकेशन थाने पर मिलते ही वह भाई दाऊद के साथ कृष्णानगर पहुंचे।

Previous article#ArrestLucknowGirl trends after fresh video captures woman’s criminal act against helpless taxi driver in Lucknow
Next articleVIDEO: BJP के मंत्री सम्राट चौधरी बोले- बिहार में गठबंधन की सरकार चलाना काफी मुश्किल, 43 सीट लाने के बाद भी नीतीश जी को मुख्यमंत्री माना