यूपी: पहले दिन ही खराब हुई लखनऊ मेट्रो, यात्रियों को इमरजेंसी गेट से निकाला गया बाहर

0

लंबे समय के इंतजार के बाद मंगलवार(5 सितंबर) को लखनऊ में मेट्रो सेवा शुरू हुई जो पहले ही दिन खराब हो गई जिसके बाद मेट्रो दुर्गापुरी और मवैया स्टेशन के बीच काफी देर से रुकी रही। जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, बता दें कि आम जनता के लिए आज मेट्रो का पहला दिन है।

फोटो- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो में टेक्निकल स्नैग की वजह से खराबी आई जिसके बाद यात्रियों को इमरजेंसी EXIT के जरिए बाहर निकाला गया फिर दूसरी मेट्रो बुलाकर यात्रियों को भेजा गया। ट्रैक पर खराब मेट्रो खड़ी होने की वजह से एक ट्रैक पूरी तरह बाधित रहा, मेट्रो में करीब 100 यात्री सवार थे।

बता दें कि मंगलवार(5 सितंबर) को ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने लखनऊ मेट्रो का बटन दबाकर उद्घाटन किया, जिसके बाद कल ही वीआईपी लोगों ने मेट्रो के सफर का आनंद उठाया। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाली मेट्रो का किराया 8 स्टेशनों के​ लिए अधिकतम 30 रुपए रखा गया है।

Previous articleMan arrested for posing as Prime Minister Narendra Modi’s principal secretary
Next articleगौरी लंकेश की हत्या से पहले इन पत्रकारों को भी आवाज उठाने की खातिर गंवानी पड़ी थी अपनी जान