लंबे समय के इंतजार के बाद मंगलवार(5 सितंबर) को लखनऊ में मेट्रो सेवा शुरू हुई जो पहले ही दिन खराब हो गई जिसके बाद मेट्रो दुर्गापुरी और मवैया स्टेशन के बीच काफी देर से रुकी रही। जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, बता दें कि आम जनता के लिए आज मेट्रो का पहला दिन है।
फोटो- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो में टेक्निकल स्नैग की वजह से खराबी आई जिसके बाद यात्रियों को इमरजेंसी EXIT के जरिए बाहर निकाला गया फिर दूसरी मेट्रो बुलाकर यात्रियों को भेजा गया। ट्रैक पर खराब मेट्रो खड़ी होने की वजह से एक ट्रैक पूरी तरह बाधित रहा, मेट्रो में करीब 100 यात्री सवार थे।
Lucknow Metro Rail service temporarily stopped near Alambagh station due to technical glitches, on its first public run. pic.twitter.com/QSsTL6cp0V
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2017
बता दें कि मंगलवार(5 सितंबर) को ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने लखनऊ मेट्रो का बटन दबाकर उद्घाटन किया, जिसके बाद कल ही वीआईपी लोगों ने मेट्रो के सफर का आनंद उठाया। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाली मेट्रो का किराया 8 स्टेशनों के लिए अधिकतम 30 रुपए रखा गया है।