वसूली से जुड़े मामले में फंसे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। वसूली मामले में उनके खिलाफ अब लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ठाणे के पुलिस कमिश्नर जयजीत सिंह ने इस बात की जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परमबीर के अलावा कई दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। ये सभी भी वसूली वाले मामले में परबमीर संग शामिल थे। उनके खिलाफ 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। ये गंभीर आरोप एक बिल्डर ने लगाए थे जिन्होंने बकायदा मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी।
Extortion case | Look Out Circular issued against former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh (in file photo): Thane Police Commissioner Jai Jeet Singh to ANI pic.twitter.com/BUT4GimcXA
— ANI (@ANI) August 13, 2021
गौरतलब है कि, देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के आवास के समीप विस्फोटकों से लदा वाहन मिलने के मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद इस साल मार्च में सिंह को मुंबई पुलिस के शीर्ष पद से हटा कर महानिदेशक होमगार्ड बना दिया गया था।