वसूली मामला: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ लुकआउट नोटिस

0

वसूली से जुड़े मामले में फंसे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। वसूली मामले में उनके खिलाफ अब लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ठाणे के पुलिस कमिश्नर जयजीत सिंह ने इस बात की जानकारी दी।

परमबीर सिंह
फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परमबीर के अलावा कई दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। ये सभी भी वसूली वाले मामले में परबमीर संग शामिल थे। उनके खिलाफ 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। ये गंभीर आरोप एक बिल्डर ने लगाए थे जिन्होंने बकायदा मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी।

गौरतलब है कि, देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के आवास के समीप विस्फोटकों से लदा वाहन मिलने के मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद इस साल मार्च में सिंह को मुंबई पुलिस के शीर्ष पद से हटा कर महानिदेशक होमगार्ड बना दिया गया था।

Previous articleउत्तर प्रदेश: BJP नेता ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर साधा निशाना, बोले- नौकरशाह चला रहे हैं सरकार, मंत्रियों तक की नहीं हो रही सुनवाई
Next articleजंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी मामले में फरार हिंदू रक्षा दल के नेता पिंकी चौधरी की हथियारों के साथ तस्वीर वायरल, दिल्‍ली पुलिस कर रही छापेमारी; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestPinkyChaudhary