लंदन: नमाज पढ़कर निकले लोगों को गाड़ी ने कुचला, एक की मौत व 10 घायल

0

नॉर्थ लंदन के फिन्सबरी पार्क मस्जिद के पास एक गाड़ी ने नमाजियों को टक्कर मार दी। इसमें 1 लोगों की मौत हो गई। 10 लोगों के जख्मी होने की खबर है। यह घटना लंदन के फिन्सबरी पार्क इलाके में सेवन सिस्टर्स रोड पर हुई।  वहीं लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि, आधी रात के कुछ समय बाद जब बड़ी संख्या में मुस्लिम नमाज पढ़ने के बाद फिन्सबरी पार्क के पास स्थित मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, तब एक गाड़ी चालक ने पैदल चलते लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी।

एमसीबी के प्रमुख हारुन खान ने ट्वीट किया कि वैन को ‘जानबूझकर ‘ उन लोगों पर चढ़ाया गया जो तरावी (रमजान में रात में पढी जाने वाली विशेष नमाज) पढ़कर मस्जिद से निकले थे। इस घटना पर चर्चा के लिए PM मे ने एक बैठक भी बुलाई है।

समाचार पत्र ‘गार्डियन‘ के अनुसार ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने इसे ‘भयावह घटना ‘ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘ ‘घायल हुए लोगों, उनके प्रियजन और मौके पर मौजूद आपात सेवा के लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं।”

Previous articleUPSC में मोदी इफेक्ट: परीक्षा में GST और केंद्रीय योजनाओं के बारे में पूछे गए सवाल
Next articleविश्वास बोले- सिंहासन पर बैठने या कब्‍जा करने का कभी भी आकांक्षी नहीं रहा