लोकसभा चुनाव 2019 में लगातार दूसरी बार ‘प्रचंड मोदी लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होने जा रही है। निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार भाजपा जहां करीब 300 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है। आयोग ने सभी 542 सीटों के रुझान जारी किए हैं। अगर मौजूदा रुझान अंतिम परिणामों में परिवर्तित हुए तो भाजपा 2014 के अपने प्रदर्शन में सुधार कर ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है।
2014 में भाजपा ने लोकसभा की 543 सीटों में से 282 सीटें जीती थीं। भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 2014 की 336 सीटों के मुकाबले 343 सीटों पर काबिज होता दिख रहा है। मतगणना के रुझानों के आधार पर चुनाव परिणामों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, उनकी सरकार के पिछले पांच साल के कार्यों और चुनाव प्रचार अभियान का नतीजा माना जा रहा है। चुनाव प्रचार राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद के इर्द-गिर्द रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार कांग्रेस पार्टी की वंशानुगत विरासत पर निशाना साधा। विपक्ष ने भाजपा पर ध्रुवीकरण और बांटने वाली राजनीति के आरोप लगाते हुए हमला बोला। मतगणना के रुझानों के अनुसार, मोदी लहर के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रणनीति ने भौगोलिक और जातीय, उम्र, लिंग जैसे समीकरणों को मात देते हुए उनका सफाया किया है।
सात चरण के मतदान के बाद 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज यानी 23 मई को मतगणना के बाद होगा। लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है। हम इस लाइव ब्लॉग के जरिए देश की हर सीट का रुझान और नतीजों की जानकारी आप तक पहुंचाएंगे।
देखिए, लाइव अपडेट्स:
- पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से ‘चौकीदार’ शब्द हटाया। पीएम मोदी ने लिखा, ‘अब समय आ गया है कि चौकीदार भावना को अगले स्तर पर ले जाया जाए। इस भावना को हमेशा जिंदा रखें और देश की तरक्की के लिए काम करते रहें। मैं ‘चौकीदार’ शब्द को अपने नाम से हटाता हूं, लेकिन यह आतंरिक तौर पर मेरा हिस्सा रहेगा। आप सब से भी ऐसा करने की अपील करता हूं।’
Now, the time has come to take the Chowkidar Spirit to the next level.
Keep this spirit alive at every moment and continue working for India’s progress.
The word ‘Chowkidar’ goes from my Twitter name but it remains an integral part of me. Urging you all to do the same too!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
-
अमेठी में स्मृति ईरानी जीती हैं। मैं चाहूंगा कि स्मृति ईरानी जी बहुत प्यार से अमेठी की देखभाल करें। उन्हें जीत के लिए बधाई: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- मैंने कैंपेन में कहा था कि जनता मालिक है। मैं पीएम मोदी को बधाई देता हूं। हमारे जो उम्मीदवार लड़े, उनका धन्यवाद करता हूं। हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। हमें मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में मोदी जीते हैं: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: अमेठी सीट से BJP की स्मृति ईरानी को 211820 और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 192102 वोट मिले हैं। स्मृति ईरानी राहुल गांधी से 19,718 वोटों से आगे चल रही हैं।
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला, कहा- भारत में लोग, विशेषकर सैनिक यह बात कतई स्वीकार नहीं करेंगे कि कोई पाकिस्तानी आर्मी चीफ को गले लगाए।
Captain Amarinder Singh on Navjot Singh Sidhu: Indians especially servicemen will not tolerate hugging the Pakistani Army Chief. pic.twitter.com/AVZFgIraR2
— ANI (@ANI) May 23, 2019
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव:इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे।
मेरे दोस्त @narendramodi आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त ?????
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) May 23, 2019
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी 290956 वोटों के साथ पहले नंबर पर, RLD के कुंवर नरेंद्र सिंह 143531 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और कांग्रेस के महेश पाठक 10662 के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
- पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल 294863 वोटों के साथ पहले नंबर पर और कांग्रेस के सुनील जाखड़ 242260 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के गौतम गंभीर 136914 वोटों के साथ आगे, अरविंदर सिंह लवली 67761 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और आम आदमी प्रत्याशी आतिशी 46453 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर।
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ऐतिहासिक जीत की ओर, 266686 वोटों से आगे
- केरल की त्रिवेंद्रम सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर आगे चल रहे हैं। अब तक आए नतीजों में थरूर 13,000 मतों से आगे चल रहे हैं।
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: शाम 5 बजे बीजेपी मुख्यालय जा सकते हैं पीएम मोदी
- ABP न्यूज के मुताबिक, वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक लाख वोटों से आगे चल रहे हैं।
- चुनाव आयोग के मुताबिक, BJP 282 सीटों पर, कांग्रेस 51, BSP 10, AAP 1 और सपा 8 सीटों पर आगे चल रही है।
- चुनाव आयोग के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 283 सीटों पर, कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है।
- AAP को बड़ा झटका, दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है।
- BREAKING: बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह 52095 वोटों से आगे चल रहे हैं। उनका मुकाबला आरजेडी के तनवीर हसन और लेफ्ट के कन्हैया कुमार से है।
- वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी 20 हजार वोटों से और गांधी नगर से अमित शाह 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: शुरुआती रुझान में पटना से रविशंकर प्रसाद आगे शत्रुघ्न सिन्हा पीछे
- चुनाव आयोग के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 240 सीटों पर, कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है।
-
आजतक चैनल से मिल रहे शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बिहार की बेगूसराय संसदीय सीट पर बीजेपी के गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं। आरजेडी के तनवीर हसन दूसरे जबकि सीपीआई के कन्हैया तीसरे नंबर पर हैं।
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: शुरुआती रुझानों में रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी 3000 वोटों से आगे चल रही हैं।
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: शुरुआती रुझानों में गुरदासपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल आगे चल रहे हैं।
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: आजतक के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में NDA 150, UPA 57, अन्य 53 सीटों पर आगे
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: आजतक के मुताबिक, अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 19 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: आजतक के मुताबिक, एनडीए 129 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि यूपीए 46 सीटों पर आगे है।
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: एनडीटीवी के मुताबिक, सुबह 8 बजकर 25 मिनट तक के शुरुआती रुझानों में NDA 111 और यूपीए 39 सीटों पर आगे चल रही है।
- लोकसभा चुनाव मतगणना 2019 लाइव: एबीपी न्यूज से मिल रहे शुरुआती रुझानों के मुताबिक, वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे चल रहे हैं।
- ABP न्यूज के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी 7 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है।
- ABP न्यूज के मुताबिक, 75 सीटों के रुझान आ चुके हैं। बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 24 सीटों पर और अन्य 04 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
- न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक, शुरुआती रुझान में एनडीए 17 और यूपीए 5 सीटों पर आगे।
- वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में आएगा पहला रुझान, जानें हर अपडेट्स
- भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी के उम्मीदवार रविकिशन ने चुनाव के नतीजों से पहले अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की।
Actor Ravi Kishan, who is fighting on Gorakhpur Lok Sabha seat, offers prayers as #ElectionResults2019 will be announced today; counting of votes for #LokSabhaElections2019 to begin at 8 am. pic.twitter.com/b1d38nuq02
— ANI UP (@ANINewsUP) May 23, 2019
- देश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को मतगणना के बाद हिंसा की आशंकाओं के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को राज्यों को एक अलर्ट जारी किया है।