आर्मी चीफ बिपिन रावत की कश्मीर में पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई वाले बयान के दो दिन बाद ही कश्मीर में उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरु हो गए हैं। मीडिया रोपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को श्रीनगर की जामा मस्जिद के पास रावत के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। स्थानीय नागरिकों ने पत्थरबाजी की और साथ ही पाकिस्तानी झंडे भी लहराए।
बता दें कि, दो जिन पहले ही जनरल रावत ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में स्थानीय लोग जिस तरह से सुरक्षा बलों को अभियान संचालित करने में रोक रहे हैं उससे अधिक संख्या में जवान हताहत हो रहे हैं तथा ‘कई बार तो वे आतंकवादियों को भागने में सहयोग करते हैं।’
J&K: Stone pelted and Pakistani flags raised near Jamia Masjid after Friday prayers in a protest in Srinagar. pic.twitter.com/5LRhRvcTxP
— ANI (@ANI) February 17, 2017
साथ ही उन्होंने कहा था, ‘हम स्थानीय लोगों से अपील करते हैं कि अगर किसी ने हथियार उठा लिए हैं और वह स्थानीय लड़के हैं। अगर वे आतंकी गतिविधियों में लिप्ट रहना चाहते हैं, आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराते हैं तो हम लोग उन्हें राष्ट्र विरोधी तत्व मानेंगे और उनके खिलाफ एक्शन लेंगे।’
बता दें कि, सेना प्रमुख के बयान का शुक्रवार (17 फरवरी) को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी समर्थन किया। पर्रिकर ने कहा था कि आतंकियों की मदद करने वाले स्थानीय लोगों से निपटने के लिए सेना आजाद है। साथ ही पर्रिकर ने कहा था की, सेना पर पथराव और उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए।