गुजरात के अमरेली जिले के पीपावाव पोर्ट के स्टेट हाइवे पर शुक्रवार अचानक ट्रैफिक जाम हो गया। दरअसल, यह ट्रैफिक जाम किसी और ने नहीं बल्कि बब्बर शेरों के एक बड़ा झुंड ने कर दिया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बब्बर शेरों का यह झुंड करीब 15 मिनट तक रोड पर टहलता रहा। उस दौरान शेरों को देखकर आने जाने लोग दोनों तरफ रुक गए, जिस वजह से काफी लंबा जाम लग गया।
बस-ट्रकों व मोटरसाइकिल के जरिये उस रास्ते से लोग गुजर रहे थे। बीच सड़क पर शेरों को देखकर लोग सकते में आ गए। शेरों का यह झुंड करीब 15 मिनट तक रोड पर टहलता रहा और फिर सभी शेरों ने सड़क पार करके जंगल की तरफ चले गए, जिसके बाद यातायात पुन: सामान्य हो गया।
(देखें वीडियो)
#WATCH Traffic halts on Pipavav-Rajula highway in Gujarat as pride of lions cross the road. pic.twitter.com/qvLF1xZsbd
— ANI (@ANI) April 16, 2017