VIDEO: …जब शेरों के झुंड ने हाईवे पर कर दिया ट्रैफिक जाम, देखें वीडियो

0

गुजरात के अमरेली जिले के पीपावाव पोर्ट के स्टेट हाइवे पर शुक्रवार अचानक ट्रैफिक जाम हो गया। दरअसल, यह ट्रैफिक जाम किसी और ने नहीं बल्कि बब्बर शेरों के एक बड़ा झुंड ने कर दिया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बब्बर शेरों का यह झुंड करीब 15 मिनट तक रोड पर टहलता रहा। उस दौरान शेरों को देखकर आने जाने लोग दोनों तरफ रुक गए, जिस वजह से काफी लंबा जाम लग गया।

बस-ट्रकों व मोटरसाइकिल के जरिये उस रास्ते से लोग गुजर रहे थे। बीच सड़क पर शेरों को देखकर लोग सकते में आ गए। शेरों का यह झुंड करीब 15 मिनट तक रोड पर टहलता रहा और फिर सभी शेरों ने सड़क पार करके जंगल की तरफ चले गए, जिसके बाद यातायात पुन: सामान्य हो गया।

(देखें वीडियो)

Previous articlePrime Minister Narendra Modi offers puja at Lingaraj Temple
Next articleVIDEO: एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी ने महिला का जबरन उतरवाया हिजाब, कहा- आप हमारे लिए सुरक्षित नहीं है